कैलाशपति मिश्रा की पुण्य स्मृति में बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026 का शुभारंभ ..

कैलाशपति मिश्रा की पुण्य स्मृति में 28 जनवरी से श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर की ओर से किया जा रहा है, जिसमें जिले की प्रमुख फुटबॉल टीमें भाग लेंगी.

 






                                         




  • 28 जनवरी से शुरू होगी प्रतियोगिता, 31 जनवरी को किला मैदान बक्सर में होगा समापन
  • पटना में विजेता–उपविजेता कप का अनावरण, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा के संस्थापक सदस्य, अद्भुत संगठनकर्ता और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को बिहार में स्थापित करने वाले श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा की पुण्य स्मृति में 28 जनवरी से श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर की ओर से किया जा रहा है, जिसमें जिले की प्रमुख फुटबॉल टीमें भाग लेंगी.

चैंपियनशिप के विजेता और उपविजेता कप का अनावरण आज कैलाशपति मिश्रा सभागार, भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना में किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी और मंत्री लखविंदर पासवान के कर कमलों से कप का अनावरण हुआ. कार्यक्रम के दौरान खेलों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने पर विशेष जोर दिया गया.

यह प्रतियोगिता बक्सर जिले में आयोजित की जा रही है. इसका उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को पुराना भोजपुर हाई स्कूल मैदान में होगा, जबकि समापन समारोह 31 जनवरी को किला मैदान बक्सर में आयोजित किया जाएगा. आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं जिले में खेल गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू श्रीवास्तव सहित प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम, वरिष्ठ भाजपा नेता विंध्याचल पाठक, दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही, संयोजक भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर, तथा बक्सर जिला टीम के पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही. सभी ने श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा के योगदान को स्मरण करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया.









Post a Comment

0 Comments