कहा कि पहले की तुलना में अब मैदान की स्थिति काफी बेहतर हुई है और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि 40 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए बक्सर और डुमरांव के बीच एक विशेष क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए.
- 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बक्सर 13 रन से चूकी
- राहुल सिंह ने साझा की खेल यादें, संतोष निराला ने खेल को बताया समाज निर्माण का माध्यम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार और रोमांचक फाइनल मुकाबला किला मैदान में खेला गया, जिसमें पटना की टीम ने फैज एकादश बक्सर को 13 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पटना की टीम ने ट्रॉफी के साथ एक लाख एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि उपविजेता टीम को 51000 रुपये के नकद पुरस्कार से संतोष करना पड़ा.
फाइनल मैच का रंगारंग उद्घाटन सैनिक दिवस के सम्मान में भूतपूर्व सैनिक संघ के पूर्व फौजियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्ले से गेंद को हिट कर किया गया.
इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और पिंटू सिंघानिया की शानदार आतिशबाजी से किला मैदान गूंज उठा, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया.
टॉस जीतकर फैज एकादश बक्सर के कप्तान फरह अंसारी ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऋषभ रंजन ने 38, हर्ष राज ने 33, आदित्य राज ने 26 और ऋषभ ने 18 रनों का योगदान दिया. बक्सर की ओर से फरह अंसारी और अंकित ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए, जबकि कुंदन, विकास और अर्णव को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए फैज एकादश बक्सर की टीम निर्धारित 21 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी. पंकज वर्मा ने 33, कुंदन ने 30, अंकित राज ने 29 और प्रकाश ने 27 रनों की पारी खेली. पटना की ओर से आदित्य अरुण ने तीन विकेट झटके, जबकि शशीम राठौर ने दो तथा पवन, मनीष और कुंदन ने एक-एक विकेट हासिल किया. इस प्रकार पटना की टीम ने 13 रनों से मैच जीत लिया.
पुरस्कार वितरण समारोह में डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 101000 रुपये का नकद पुरस्कार डा. गांगेय राय एवं डा. तनवीर फरीदी के साथ प्रदान किया. वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला ने 51000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ डा. सुजीत कुमार के साथ दिया. दोनों विधायकों ने स्वर्गीय फैज अहमद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
इस अवसर पर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि किला मैदान से उनकी भी पुरानी यादें जुड़ी हैं और वह स्वयं भी कभी इसी मैदान पर खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब मैदान की स्थिति काफी बेहतर हुई है और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि 40 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए बक्सर और डुमरांव के बीच एक विशेष क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए.
राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं और समाज को जोड़ने का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करते हैं.
वहीं डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है. आज जो हारा है, वही कल का विजेता होगा. उन्होंने खिलाड़ियों से निराश न होने और लगातार मेहनत करते रहने की अपील की.
मैच में मैन ऑफ द मैच आदित्य अरुण, मैन ऑफ द सीरीज शशीम राठौर, बेस्ट बैटर अंकित राज, बेस्ट बॉलर फरह अंसारी, बेस्ट फील्डर शशीम राठौर और बेस्ट कीपर प्रकाश चुने गए. सभी खिलाड़ियों को ट्रॉली बैग सहित पुरस्कार दिए गए. जूनियर खिलाड़ियों, मीडिया कर्मियों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया.
मैच के अंपायर राजेश कुमार यादव और संजीव तिवारी रहे, कमेंट्री विक्की जायसवाल एवं अनुराग श्रीवास्तव ने की, जबकि स्कोरर की भूमिका अमन फरीदी और नारायण ने निभाई. आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में अतिथि, आयोजन समिति के सदस्य और हजारों दर्शक मौजूद रहे.




.png)


.png)
.gif)
















0 Comments