सिद्धनाथ घाट पर तैयारियां पूरी, कल से शुरु होगा महालक्ष्मी यज्ञ ..

बताया कि बिहारी जी महाराज भविष्य वक्ता होने के साथ-साथ एक श्रेष्ठ ज्योतिष भी हैं. उनके सानिध्य में होने वाला यह महालक्ष्मी यज्ञ जनमानस के मंगल, सुख और समृद्धि की कामना के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

गंगा तट पर तैयार यज्ञशाला







                                         


कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते बिहारी जी महाराज

  • कल्पवास के उपरांत होगा अनुष्ठान, गंगा तट पर बना दिव्य आध्यात्मिक वातावरण
  • बिहारी जी महाराज के सानिध्य में जनकल्याण की कामना, श्रद्धालुओं में उत्साह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और मां गंगा के पावन तट पर स्थित सिद्धनाथ घाट पर होने वाले महालक्ष्मी यज्ञ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 10 माह के कल्पवास के उपरांत रविवार से विधिवत महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ होगा. आयोजन को लेकर घाट परिसर पूरी तरह सनातन चेतना, श्रद्धा और साधना के वातावरण में रंग चुका है.

गंगा तट पर जगतगुरु श्री श्री 1008 बिहारी जी महाराज के लिए निर्मित कुटी पूरी तरह तैयार है. वहीं यज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. यज्ञशाला का निर्माण परंपरागत शास्त्रीय विधि और वैदिक मानकों के अनुरूप किया गया है, ताकि अनुष्ठान पूरी शुद्धता और विधि-विधान के साथ संपन्न हो सके. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कल्पवास के दौरान साधना और तप के माध्यम से आत्मिक शुद्धि का मार्ग प्रशस्त किया गया, वहीं अब यज्ञ के माध्यम से जनकल्याण, शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी. समिति के सदस्य चंद्रमणि तिवारी ने कहा कि यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने जिलेवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अपील की कि वे इस पावन अवसर पर सिद्धनाथ घाट पहुंचकर पुण्य के भागी बनें.

इसी क्रम में समिति के चंद्रभूषण चौबे ने जानकारी दी कि यज्ञ के प्रथम दिन कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. वहीं अखिलेश पांडेय ने बताया कि बिहारी जी महाराज भविष्य वक्ता होने के साथ-साथ एक श्रेष्ठ ज्योतिष भी हैं. उनके सानिध्य में होने वाला यह महालक्ष्मी यज्ञ जनमानस के मंगल, सुख और समृद्धि की कामना के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

तैयारियों के दौरान सिद्धनाथ घाट पर समिति से जुड़े शिवजी बाबा पंडित, अमलेश्वर उपाध्याय, गणेश मिश्र, संजय ओझा सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे. सभी ने मिलकर आयोजन को अंतिम रूप दिया. समिति का कहना है कि यह यज्ञ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि बक्सर की आध्यात्मिक पहचान को भी और सुदृढ़ करेगा.







Post a Comment

0 Comments