बताया कि रक्तदान से पहले और बाद में रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन सहित संक्रमण संबंधी सभी जांचें निःशुल्क होती हैं, जिससे व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति स्पष्ट हो जाती है. 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है.
- 23 रक्तवीरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, खेल के साथ मानवता का भी दिखा जज्बा
- “शुभारंभ नई सोच, नई परंपरा” के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान का संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 20वें फैज़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केवल खेल का रोमांच नहीं रहा, बल्कि किला मैदान, बक्सर में मानवता और सेवा का भी यादगार उत्सव देखने को मिला. शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ-साथ महादान शिविर एवं रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत सुबह 11.00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 23 रक्तवीरों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए जीवन की नई उम्मीद जगाई.
रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, सामाजिक कार्यकर्ता नियामतुल्लाह फरीदी, ओम जी यादव तथा रेड क्रॉस अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्लड बक्सर के नसीम नायक, आदिल खान, सुमित मानसिंका, प्रियेश, सैफ अली अंसारी, प्रविव रंजन, सदाम खान, रिशु जयसवाल, विनायक भारद्वाज, सीड्डू भाई सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.
शिविर में संजय राय, धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो सबिद हुसैन, जुनैद आलम, मनीष कुमार चौबे, धर्मेंद्र कुमार, मंटू कुमार, प्रत्यूष कुमार, अरुण कुमार, दीपक कुमार, लाल बाबू पांडेय, वसीम अंसारी, शाहबाज अख्तर, रब्बानी आलम, आफताब अंसारी, विनय चौधरी, रवीश कुमार, उज्जवल कुमार, मो अमजद अली, मो सैफ अंसारी, सुन्दर कुमार, सुनील यादव और ब्रजेश सिंह ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की.
रक्तदान से कम होता रोगों का खतरा : चिकित्सक
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश मिश्र ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है. उन्होंने बताया कि रक्तदान से पहले और बाद में रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन सहित संक्रमण संबंधी सभी जांचें निःशुल्क होती हैं, जिससे व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति स्पष्ट हो जाती है. 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है.
हर शुभ अवसर पर रक्तदान की परंपरा की शुरुआत
सामाजिक कार्यकर्ता ओमजी यादव ने बताया कि एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है और यह जरूरतमंदों के लिए जीवन रेखा साबित होता है. ब्लड बक्सर संस्था के नसीम नायक ने कहा कि बढ़ती रक्त की मांग को देखते हुए “शुभारंभ नई सोच, नई परंपरा” के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान की परंपरा शुरू की गई है, जिसमें विवाह वर्षगांठ, जन्मदिवस समेत अन्य शुभ अवसरों पर रक्तदान किया जाता है.
संस्था के आदिल खान ने बताया कि यह इस माह का तीसरा रक्तदान शिविर है और चौथा शिविर 20 जनवरी 2026 को आयोजित होना तय है. इच्छुक युवक-युवतियां 8804433322 पर कॉल कर पंजीकरण करा सकते हैं.
ब्लड बक्सर के संस्थापक एवं संचालक प्रियेश ने 20वें फैज़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के इस नेक प्रयास की सराहना करते हुए सभी रक्तवीरों और ब्लड बैंक का हार्दिक अभिनंदन किया. आयोजन समिति की ओर से रक्तदाताओं को मोमेंटो तथा ब्लड बक्सर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्यों के साथ ब्लड बैंक के संतोष कुमार, अनुराग कुमार, सुनील कुमार और मुकेश कुमार का विशेष योगदान रहा.




.png)


.png)
.gif)









0 Comments