बक्सर में बड़ी कार्रवाई, नया भोजपुर में 22 किलोग्राम गांजा बरामद ..

बताया कि नया भोजपुर थाना को सूचना मिली थी कि नया भोजपुर पुल के नीचे एक सफेद रंग की हुंडई कार और काले–पीले रंग की टेम्पो में गांजा लोड किया जा रहा है. 






                                         



  • दो तस्कर गिरफ्तार, अन्य फरार
  • पुलिस की विशेष छापेमारी में टेम्पो और कार भी जब्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ बक्सर पुलिस के अभियान को मंगलवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र में सफलता मिली. पुलिस ने 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया और दो तस्करों को निरुद्ध किया, जबकि अन्य मौके से फरार होने में सफल रहे.

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि नया भोजपुर थाना को सूचना मिली थी कि नया भोजपुर पुल के नीचे एक सफेद रंग की हुंडई कार और काले–पीले रंग की टेम्पो में गांजा लोड किया जा रहा है. सूचना के आधार पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम में नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि हुंडई कार से टेम्पो में गांजा उतारा जा रहा था. पुलिस को देख तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दो आरोपियों को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान कुल 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्करों की पहचान अखिलेश कुमार यादव और हरेन्द्र माली, दोनों ग्राम दुधीपट्टी, थाना सिमरी के रूप में हुई. पुलिस ने एक टेम्पो, एक हुंडई वरना कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.







Post a Comment

0 Comments