रेलयात्री सेवा के संकल्प के साथ वार्षिक सम्मेलन, चुड़ा-दही भोज और कंबल वितरण ..

कहा कि रेलयात्री कल्याण समिति सही दिशा में कार्य कर रही है. रेलयात्रियों की दिन-रात सेवा और उनकी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखना पुण्य कार्य है. समिति निस्वार्थ भाव से कार्य करती है, जो प्रशंसनीय है. 







                                         


  • जमानिया से दानापुर तक के प्रतिनिधियों की भागीदारी, संगठन विस्तार का संकल्प
  • जरूरतमंदों को सैकड़ों कंबल, नई सदस्यता और सम्मान समारोह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलयात्रियों की सेवा, उनकी बुनियादी सुविधाओं के संरक्षण और सामाजिक सरोकार को केंद्र में रखते हुए रेलयात्री कल्याण समिति ने वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज का आयोजन किया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार देने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सेवा कार्यों के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन इमरान खान ने किया. मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता राकेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी डुमरांव रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष कामेन्द्र सिंह और सचिव उमेश प्रसाद रहे.

उद्घाटन सत्र में राकेश कुमार ने कहा कि रेलयात्री कल्याण समिति सही दिशा में कार्य कर रही है. रेलयात्रियों की दिन-रात सेवा और उनकी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखना पुण्य कार्य है. समिति निस्वार्थ भाव से कार्य करती है, जो प्रशंसनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी शिकायत में प्रशासन सदैव साथ खड़ा है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज में जमानिया से दानापुर तक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में समिति को पूरे भारतवर्ष में विस्तार देने का संकल्प लिया. सम्मेलन में जिले के गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी रही.

सेवा कार्यों के क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष कामेन्द्र सिंह की ओर से जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया गया. साथ ही राष्ट्रीय कार्यसमिति में रासबिहारी राय, श्यामसुंदर प्रसाद और भुवर सिद्दकी ने सदस्यता ग्रहण की. राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित आरपीएफ सब इंस्पेक्टर दीनेश चौधरी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख लोगों में बीजेन्द्र सिंह यादव, ओपी सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, डॉ एस के सैनी, रेणु रणविजय ओझा, वीरेंद्र ओझा, मुन्ना यादव, रामबाबू कुशवाहा, कुमार राम अवतार, अनिल सिंह, मोहन गुप्ता, शैलेश सिंह, रवी सिंह, आरपी पाण्डेय, सुरेंद्र सिंह, जयंत गौरव शामिल रहे. इनके अतिरिक्त आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, रामनाथ सिंह, चुनु सिंह, अंतरराष्ट्रीय तैराक बीजेन्द्र सिंह, विंध्याचल शाही, मनोज सिंह, प्रो सिद्धेश्वर सिंह और प्रो श्रीकांत सिंह सहित हजारों लोग सम्मेलन में मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments