कहा कि रोटरी बक्सर का चार्टर 13 जनवरी 1984 को हुआ था और तब से अब तक संस्था ने बक्सर जिले में सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है.
- डॉ दिलशाद आलम ने बताया ऐतिहासिक दिन, केक काटकर दी गई शुभकामनाएं
- सामाजिक सेवा के क्षेत्र में रोटरी के योगदान को वक्ताओं ने सराहा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी बक्सर के 42 वर्ष पूरे होने पर चार्टर डे समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बक्सर जिला रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने इसे ऐतिहासिक और महान दिन बताते हुए कहा कि रोटरी बक्सर ने सेवा और समर्पण के बल पर समाज में एक अलग पहचान बनाई है. कार्यक्रम के दौरान रोटरी सदस्यों द्वारा केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई तथा रोट्रैक्ट साथियों को भी शुभकामनाएं दी गईं.
रोटरी भवन में आयोजित चर्चा के दौरान वरिष्ठ रोटेरियन डॉ सी एम सिंह ने कहा कि रोटरी बक्सर का चार्टर 13 जनवरी 1984 को हुआ था और तब से अब तक संस्था ने बक्सर जिले में सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष रोटरी द्वारा अनेक जनहितकारी प्रोजेक्ट संचालित किए गए, जिनसे समाज को व्यापक लाभ मिला.
उन्होंने कहा कि पीपीएच मुफ्त कैंप, बाढ़ राहत कार्य, कंबल वितरण, स्कूल को गोद लेना, वृक्षारोपण, आंखों का मुफ्त इलाज, सर्वाइकल टीकाकरण, सीपीआर कैंप और खेल व ज्ञान से जुड़े अनेक कार्यक्रम रोटरी की सक्रियता को दर्शाते हैं. ये सभी कार्य समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.
कार्यक्रम में पीपी राजेश, पूर्व र, दीपक, पीडीजी डॉ सी एम सिंह, प्रदीप सीनियर रोटेरियन, मनीष, टुन्नु, मनोज बाबू, निर्मल सिंह, राजेश गोयल, नरेश, मंजेश, रियासत बाबू और राहुल सहित अन्य रोटरी सदस्य उपस्थित रहे.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments