कहा कि आज जब देश में समरसता और समानता की बात की जा रही है, उसी समय शिक्षा के मंदिर में अनुचित जाति वर्ग से आने वाले गांव, गरीब, किसान और मजदूर परिवारों के छात्रों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बेहद शर्मनाक है.
- प्राचार्य और कॉलेज प्रशासन का पुतला दहन, दोषियों को सजा दिलाने की चेतावनी
- आक्रोश सभा में बोले छात्र नेता, शिक्षा के मंदिर में भेदभाव बर्दाश्त नहीं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केदार नाथ सिंह महाविद्यालय परिसर में एक दलित छात्र के साथ कथित हिंसा और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बक्सर इकाई ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद् कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कॉलेज प्रशासन और प्रधानाचार्य का पुतला दहन किया तथा इसके बाद आक्रोश सभा आयोजित कर कड़ी नाराजगी जताई। छात्रों ने मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि महाविद्यालय परिसर में एक दलित छात्र के साथ प्रधानाचार्य द्वारा न केवल हिंसक व्यवहार किया गया, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे सामूहिक रूप से अपमानित भी किया गया। इस घटना से छात्र समुदाय में भारी रोष है और इसे शिक्षा के मूल्यों के खिलाफ बताया गया.
आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आज जब देश में समरसता और समानता की बात की जा रही है, उसी समय शिक्षा के मंदिर में अनुचित जाति वर्ग से आने वाले गांव, गरीब, किसान और मजदूर परिवारों के छात्रों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बेहद शर्मनाक है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यार्थी परिषद् जाति के आधार पर की जाने वाली किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और सभी दोषियों को सजा दिलवाने के लिए निर्णायक आंदोलन किया जाएगा.
सभा को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षा का स्थान सभी के लिए समान अवसर और सम्मान का प्रतीक होना चाहिए, लेकिन इस तरह की घटनाएं पूरे छात्र समाज को शर्मसार करती हैं। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से तुरंत निष्पक्ष जांच और पीड़ित छात्र को न्याय दिलाने की मांग की.
मौके पर मौजूद छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि मामले को दबाने की कोशिश की गई तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन चलाने को मजबूर होगी. आक्रोश सभा में विराज कुमार, संजीत यादव, प्रियांशु शुभम, आदित्य कुमार, दिव्यांशु, नंदन कुमार, मनजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments