नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार ..

मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद फरार हुए आरोपी को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद सोमवार शाम करीब छह बजे पकड़ लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई को अहम माना जा रहा है. 







                                         




  • फरारी के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शाम तक आरोपी दबोचा गया
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकही गांव की घटना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकही गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद फरार हुए आरोपी को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद सोमवार शाम करीब छह बजे पकड़ लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई को अहम माना जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका 23 वर्षीय कबूतरी देवी की मौत के बाद उसका पति उपेंद्र राजभर घर छोड़कर फरार हो गया था. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी शुरू की गई. इसी दौरान आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे हिरासत में लिया गया.

थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उपेंद्र राजभर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया इस मामले में पति की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसको लेकर गहन पूछताछ जारी है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी से मामले में जांच को नई दिशा मिली है.







Post a Comment

0 Comments