किसानों ने सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया. धरना स्थल पर किसानों की समस्याओं, धान की खरीद, खाद की उपलब्धता और बिचौलियों की भूमिका को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए.
- राजद किसान प्रकोष्ठ का धरना, गरजी किसान आवाजधान खरीद शुरू नहीं होने पर सरकार पर साधा निशाना
- खाद की कालाबाजारी और महंगाई को बताया किसान विरोधी नीति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धान खरीद की शुरुआत नहीं होने और खाद की किल्लत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ ने केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. स्टेशन रोड स्थित नगर भवन के सामने आयोजित एकदिवसीय धरना में राजद नेताओं और किसानों ने सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया. धरना स्थल पर किसानों की समस्याओं, धान की खरीद, खाद की उपलब्धता और बिचौलियों की भूमिका को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बबलू यादव ने की, जबकि मंच संचालन जिला प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार की लापरवाही का सीधा असर किसानों की आय और जीवन पर पड़ रहा है.
मुख्य अतिथि राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों सरकारों के कार्यकाल में किसानों के अधिकारों का लगातार हनन हुआ है. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2360 रुपये तय किया है, लेकिन अब तक सरकारी खरीद शुरू नहीं की गई. नतीजतन किसान मजबूर होकर अपनी उपज 1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिचौलियों को बेच रहे हैं, जो सीधे तौर पर किसानों के साथ अन्याय है.
किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बबलू यादव ने खाद संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार ने यूरिया का दाम 260 रुपये प्रति बोरी तय किया है, लेकिन किसानों को यह दर पर मिल ही नहीं रहा. किसान 450 रुपये प्रति बोरी में यूरिया खरीदने को मजबूर हैं. इसी तरह डीएपी खाद का सरकारी रेट 1350 रुपये प्रति बोरी है, लेकिन बाजार में यह 2000 रुपये से अधिक में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन केंद्रों की बात तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि ये केंद्र किसानों के लिए केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने बनकर रह गए हैं.
धरना कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, वरीय अधिवक्ता गणपति मंडल, भरत यादव, संतोष भारती, निर्मल कुशवाहा, लाल बाबू यादव, बृज बिहारी सिंह, गौरी शंकर सिंह, सत्येंद्र आजाद, सरोज राजभर, पूजा कुमारी, सुधीर गुप्ता, सुमन शेखर, धनपत चौधरी सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे. सभी ने सरकार से तत्काल धान खरीद शुरू करने और खाद की उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की.
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)







0 Comments