जन्मदिन बना जीवनदान का पर्व, बक्सर में 16 रक्तवीरों ने बचाई कई जिंदगियां, एसडीएम ने किया आर्थिक सहयोग ..

कहा कि एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और यह चिकित्सा उपचार में अहम भूमिका निभाता है. ब्लड का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, इसलिए रक्तदान महादान और जीवनदान है.

रक्तदाता को सम्मानित करते एसडीएम

 






                                         



  • ब्लड बक्सर ने रक्तदाता निलभ के जन्मदिन पर आयोजित किया रक्तदान महादान जीवनदान शिविर
  • सदर एसडीएम ने कहा– ब्लड का कोई विकल्प नहीं, रक्तदान है सच्चा जीवनदान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सामाजिक संस्था ब्लड बक्सर की ओर से “ब्लड बक्सर द्वारा रक्तदान महादान जीवनदान” शिविर का आयोजन मंगलवार 13 जनवरी 2026 को किया गया. यह शिविर ब्लड बक्सर के सक्रिय रक्तदाता निलभ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान एवं जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुआ. सुबह 10 बजे से मध्य लोहन्दी भवन, आर.एन. पथ, नगर परिषद के पीछे बक्सर में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखाई. खास बात यह रही कि इस शिविर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने संस्था को आर्थिक सहयोग भी किया.

रक्तदान शिविर में मौजूद एसडीएम व अन्य

शिविर का उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार, रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल तथा डॉ प्रियंका पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, डॉ शत्रुधन पांडेय, ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

इस रक्तदान शिविर में कुल 16 रक्तवीरों रिशु जयसवाल, अखिलेश राय, कुमार गौरव, प्रवीव रंजन, प्रभात कुमार, अनूप कुमार, संजय पटवा, मो हलीम, रवि शंकर, बिनोद वर्मा, मो इजहार, मो आरिफ, दीपक कुमार, जय प्रकाश कुमार, विकास कुमार और मनोज कुमार ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए जीवनरेखा बनने का कार्य किया.

एसडीएम ने किया 5 हजार रुपयों का आर्थिक सहयोग 

सदर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और यह चिकित्सा उपचार में अहम भूमिका निभाता है. ब्लड का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, इसलिए रक्तदान महादान और जीवनदान है. उन्होंने ब्लड बक्सर के कार्यों से प्रभावित होकर 5000 रुपये की नगद सहयोग राशि प्रदान की और “नई सोच, नई परंपरा” की इस पहल को नेक कदम बताया. साथ ही भरोसा दिलाया कि प्रशासन ब्लड बक्सर के हर पुनीत कार्य में सदैव सहयोग करेगा.

संस्थापक ने बताएं रक्तदान के फायदें 

ब्लड बक्सर के संस्थापक संचालक प्रियेश ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है. रक्तदान से पहले और बाद में रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन सहित एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी तथा सिफिलिस जैसी जांचें निःशुल्क की जाती हैं, जिससे व्यक्ति के स्वास्थ्य की सही जानकारी मिलती है.

ब्लड बक्सर के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करती है. इस अवसर पर इंद्रलोक वाणी के सौजन्य से मोमेंटो तथा ब्लड बक्सर की ओर से प्रमाण पत्र देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. शिविर को सफल बनाने में नसीम नायक, आदिल खान, प्रभा रंजन, राजा बाबू, सुमेघा कुमारी, अंकिता कुमारी, निशा कुमारी तथा ब्लड बैंक के संतोष कुमार, अनुराग कुमार, साहिना समसी, अवधेश और मुकेश कुमार का विशेष योगदान रहा.







Post a Comment

0 Comments