रात में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर सख्त रुख ..

कुछ एएनएम ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं. इसके अलावा तैनात सुरक्षाकर्मी भी अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद नहीं मिला और वह कमरे का दरवाजा बंद कर आराम करता हुआ पाया गया.  






                                         



  • एसडीएम व एसडीपीओ ने गंगा सेतु, चेक पोस्ट और स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
  • चौसा पीएचसी में एएनएम अनुपस्थित, सुरक्षाकर्मी कमरे में बंद मिला, डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में प्रशासनिक व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखने के लिए शनिवार की रात एसडीएम अविनाश कुमार और एसडीपीओ गौरव पांडेय ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु, चौसा कर्मनाशा चेक पोस्ट के अलावा बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जहां लापरवाही उजागर हुई, वहीं जरूरतमंदों के लिए मानवीय पहल भी देखने को मिली.

प्रशासनिक अधिकारियों ने सबसे पहले चौसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जांच के दौरान कुछ एएनएम ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं. इसके अलावा तैनात सुरक्षाकर्मी भी अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद नहीं मिला और वह कमरे का दरवाजा बंद कर आराम करता हुआ पाया गया. इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए एसडीएम अविनाश कुमार ने निरीक्षण से संबंधित विस्तृत जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप दी है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

इसके बाद अधिकारियों ने बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर और स्टेशन रोड का भी निरीक्षण किया. ठंड के मौसम को देखते हुए स्टेशन परिसर में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया.

एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं एसडीपीओ गौरव पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बनाए रखने की बात कही.

प्रशासन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि एक ओर जहां लापरवाह कर्मियों पर नजर रखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर ठंड में जरूरतमंदों की मदद कर प्रशासन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है.







Post a Comment

0 Comments