व्यापक दावों के बावजूद जब अधिकांश स्थानों पर अलाव जलता दिखाई नहीं देता, तो प्रशासनिक व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. ठंड बढ़ती जा रही है और जरूरतमंद राहत के इंतजार में हैं.
- प्रेस विज्ञप्ति में चिन्हित सैकड़ों स्थान, लेकिन अधिकांश जगहों पर अलाव नदारद
- प्रशासनिक दावों पर सवाल, ठंड में ठिठुरते लोगों की अनसुनी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भीषण ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले भर में अलाव जलाने के लिए सैकड़ों स्थान चिन्हित करने का दावा किया है, लेकिन जमीनी सच्चाई प्रशासन के इन दावों पर सीधा प्रहार करती नजर आ रही है. शहर से लेकर कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक अधिकांश चिन्हित स्थानों पर अलाव जलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा. हालात यह हैं कि सूची तो लंबी है, लेकिन आग की लौ कहीं नजर नहीं आ रही.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नगर परिषद बक्सर क्षेत्र में रामरेखा घाट, बस स्टैण्ड, पुराना सदर अस्पताल, सोहनी पट्टी ठाकुर बाड़ी, काली मंदिर तुरहा टोली, गौरी शंकर मंदिर, सुमेश्वर स्थान, बड़का नुआव, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन मोड़, ज्योति चौक, पुलिस चौकी, जहाज घाट, मठिया मोहल्ला, यमुना चौक, बड़ी देवी, नहर टैम्पु स्टैण्ड, पाण्डेय पट्टी गुमटी, अस्कामनी मॉ मंदिर, चांदनी चौक जीप स्टैण्ड, नाथ बाबा मंदिर, कॉलेज गेट, शमशान मोड़, वूडस्टोक स्कूल के पास, जेल पईन रोड, मठिया मोड़ नई बाजार, हनुमान फाटक, सारिमपुर बाउली और जासो दादा मोड़ को अलाव स्थल बताया गया है. लेकिन इन प्रमुख स्थानों पर ठंड से राहत का कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहा.
नगर परिषद डुमरांव क्षेत्र में रेलवे स्टेशन सीढ़ी के पास, डुमरांव ब्लॉक के पास, पुराना नगरपालिका के पास, सिटी मॉल के पास, चौक रोड, नया भोजपुर चौक, पुराना भोजपुर चौक, ब्लॉक परिसर रैन बसेरा के पास, छठिया पोखरा शिव मंदिर के पास, शक्ति द्वार के पास, शहीद पार्क के पास, अनुमंडल अस्पताल रैन बसेरा के पास, सफखाना मेन रोड मुसहर टोली, जगनारायण सिंह मोड़, सिलकुटया दलित बस्ती, महाजनी मध्य विद्यालय, काली मंदिर चौक, सफखाना रोड मुसहर टोली पूर्व एवं उत्तर साइड, नया भोजपुर बाईपास रोड, पुराना भोजपुर मस्जिद के पास, स्टेशन रोड पूरब साइड, विष्णु मंदिर, खिरौली मोड़, राइजिंग सन स्कूल, राज हाई स्कूल दलित बस्ती उत्तर व दक्षिण साइड, व्यापार मंडल, शीला सिनेमा भट्टी रोड, टीचर ट्रेनिंग स्कूल, हरिजन टोली दक्षिण टोला, भगवती मंदिर ठठेरी बाजार, छठिया पोखरा पार्क और शहीद मर्द रोड मस्जिद के पास अलाव स्थल चिन्हित हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर जगहों पर अलाव जलता दिखाई नहीं देता.
नगर पंचायत इटाढ़ी में नाथपुर, ब्लॉक कैंपस, बाजार समिति, पंचायत भवन, आश्रय स्थल, बुढ़वा शिव मंदिर, बस स्टैण्ड और इंडियन एटीएम के पास, नगर पंचायत चौसा में गढ़ही देवल पान दुकान, दुर्गा मंदिर, चौसा बारे मोड़, यादव मोड़, चौसा बाजार, चौसा गोला, खिलाफत मुसहर टोली, रेलवे स्टेशन दोनों तरफ, यादव मोड़ अस्पताल, साई टोला, बजरंग मोड़ और हनुमान मंदिर, तथा नगर पंचायत ब्रह्मपुर में ब्रह्मपुर चौरास्ता, एसबीआई के सामने, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर, महादलित बस्ती वार्ड 01, 02, 09, 12, 13 और अंचल कैंपस को अलाव स्थल बताया गया है.
इसके अलावा सिमरी अंचल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमरी बाजार, राजपुरकला, राजपुर परसनपाह, दुल्लहपुर चौक, राजपुर अंचल में तियरा, धनसोई, राजपुर और बन्नी बाजार, नावानगर अंचल में स्वास्थ्य केंद्र, फुलमतिधाम, बस स्टैण्ड, हरिजन टोली, कडसर चौक, आथर और सिकरौल बस स्टैण्ड, केसठ अंचल में बस स्टैण्ड, महादलित टोली, प्रखंड परिसर, पुराना व नया बाजार, चौसा अंचल में रामपुर, चुन्नी, बनारपुर और पवनी, बक्सर अंचल में छोटका नुआव, कमरपुर, पाण्डेय पट्टी, हुकहां और करहंसी, इटाढ़ी अंचल में पहाड़पुर, देवकुली, धर्मपुरा, सुकरवलिया, चीलहर, लोधास, चिलबिला, उनवास, जमुऑव, बसुधर, भितिहरा, हरपुर-जयपुर और हरपुर जलवासी, डुमरांव अंचल में चिलहर, टुड़ीगंज, नुआंव, नंदन, कोरान सराय, मठिला, मुंगाव, कोपवा, अरियांव, लखनडिहरा, सोवा और कनझरूआ बाजार, ब्रह्मपुर अंचल में रघुनाथपुर टेंपू स्टैण्ड, दुर्गा मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बगेनगोला चौक, सपही बाजार, भदवर और गरहथा स्टैण्ड, तथा चौगाई अंचल में चौगाई बाजार गेट नंबर 01, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बीठल बाबा के पास और सुधा डेयरी के पास अलाव जलाने का दावा किया गया है.
इतने व्यापक दावों के बावजूद जब अधिकांश स्थानों पर अलाव जलता दिखाई नहीं देता, तो प्रशासनिक व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. ठंड बढ़ती जा रही है और जरूरतमंद राहत के इंतजार में हैं. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि प्रशासन कागजों से निकलकर जमीन पर कब उतरता है, या फिर अलाव यूं ही फाइलों में जलता रहेगा.






.png)
.gif)










0 Comments