वीडियो : बड़ी मठिया के महंत चंद्रमा दास महाराज की पुण्य स्मृति में रामचरितमानस पाठ ..

प्रतिदिन प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक क्रमशः बालकांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड एवं सुंदरकांड, लंका कांड के दो भाग तथा अंतिम दिन उत्तर कांड का पाठ किया जाएगा.





                                         




  • वाराणसी में जलसमाधि के बाद बक्सर की बड़ी मठिया में स्मृति आयोजन, 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक कार्यक्रम
  • आयोजक व मठिया प्रबंधक केदार नाथ सिंह की देखरेख में प्रतिदिन प्रातः होगा सात कांडों का पाठ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बड़ी मठिया, रामरेखा घाट के महंत चंद्रमा दास महाराज के महाप्रयाण के बाद उनकी पुण्य स्मृति में नवाह्न पारायण श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 30 दिसम्बर से 07 जनवरी तक बड़ी मठिया परिसर में संपन्न होगा. आयोजन का उद्देश्य दिवंगत महंत के धार्मिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करना है.

गौरतलब है कि महंत चंद्रमा दास महाराज का विगत गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे साकेत लोक प्रस्थान हुआ था. उनके निधन की सूचना मिलते ही बक्सर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी. शुक्रवार को बक्सर नगर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें संत समाज, श्रद्धालुओं और बड़ी संख्या में सामाजिक व धार्मिक लोगों ने भाग लिया.

अंतिम यात्रा के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को वाराणसी ले जाया गया, जहां शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में मणिकर्णिका घाट और दत्तात्रेय घाट के संगम पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलसमाधि दी गई. इस अवसर पर बड़ी मठिया के प्रबंधक केदार नाथ सिंह, संत समाज, शिष्यगण और श्रद्धालु उपस्थित रहे और नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

आयोजन समिति के अनुसार अब उनकी पुण्य स्मृति में बड़ी मठिया, रामरेखा घाट पर नवाह्न पारायण श्रीरामचरितमानस पाठ आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत प्रतिदिन प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक क्रमशः बालकांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड एवं सुंदरकांड, लंका कांड के दो भाग तथा अंतिम दिन उत्तर कांड का पाठ किया जाएगा.

बताया गया कि महंत चंद्रमा दास महाराज लंबे समय तक बड़ी मठिया के महंत रहे और उन्होंने धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वे सरल स्वभाव, सर्वसुलभ और सर्वप्रिय संत के रूप में पहचाने जाते थे. उनके मार्गदर्शन में बड़ी मठिया श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बनी रही.

आयोजक एवं मठिया प्रबंधक केदार नाथ सिंह ने समस्त साधु-संतों, रामभक्तों एवं श्रद्धालुजनों से अपील की है कि वे नवाह्न पारायण में सहभागी बनकर दिवंगत महंत को श्रद्धांजलि अर्पित करें. आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments