इस दर्दनाक घटना में इलाज के दौरान तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. त्योहार के दिन जहां घरों में खुशी और उल्लास का माहौल था, वहीं रसेन गांव में चीख-पुकार और मातम पसरा रहा.
![]() |
| घटना के बाद अस्पताल के बाहर लगी भीड़ |
- राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में पारिवारिक कलह का भयावह अंत, तीन वर्षीय मासूम की मौत
- महिला और दो बच्चों की हालत गंभीर, सदर अस्पताल से पटना रेफर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व के दिन जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. रसेन गांव में पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रही एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया. इस दर्दनाक घटना में इलाज के दौरान तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. त्योहार के दिन जहां घरों में खुशी और उल्लास का माहौल था, वहीं रसेन गांव में चीख-पुकार और मातम पसरा रहा.
घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. अचानक महिला और बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. सभी को तत्काल राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही तीन वर्षीय अर्जुन कुमार की मौत हो गई. डॉक्टरों ने महिला और दो अन्य बच्चों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
![]() |
| जांच को पहुंचे एसडीपीओ |
मृतक बच्चे की पहचान अर्जुन कुमार (3) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में महिला रूबी देवी (26), उसका बेटा करण कुमार (6) और बेटी राधा (2) शामिल हैं. चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है.
पहले पति की मौत के बाद हुई थी देवर से दूसरी शादी
परिजनों के अनुसार, रूबी देवी का जीवन पिछले कुछ वर्षों से तनावपूर्ण रहा है. वर्ष 2019 में इसकी शादी रसेन गांव निवासी राजकुमार चौहान से हुई थी. दुर्भाग्यवश 2020 में राजकुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद ससुराल वालों के दबाव में 2021 में उसने अपने देवर जितेंद्र से दूसरी शादी की थी. जितेंद्र दिल्ली में मजदूरी करता है और 8 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने के लिए घर लौटा था. उसने बताया कि शुरुआती तीन-चार दिन सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद रूबी का व्यवहार बदलने लगा. वह कभी सास से बहस करने लगती थी, तो कभी बच्चों पर गुस्सा उतारती थी.
सास के साथ हुए विवाद के बाद भी की आत्महत्या की कोशिश
जितेंद्र के मुताबिक, 13 जनवरी को भी रूबी और उसकी मां के बीच खाना को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान रूबी ने बच्चों को कीटनाशक मिलाकर पिलाने की कोशिश की थी, जिसे समय रहते रोक दिया गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. महिला पुलिस मौके पर पहुंची और रूबी को समझा-बुझाकर शांत कराया. रात में स्थिति सामान्य लग रही थी और सभी लोग सो गए.
गंगा स्नान को गया था पति, पत्नी ने बच्चों संग पिया जहर
बुधवार सुबह जितेंद्र अपने माता-पिता के साथ गंगा स्नान के लिए घर से बाहर गया था. करीब 11 बजे जब वह लौटा तो देखा कि बच्चे उल्टी कर रहे हैं और घर में अफरा-तफरी मची हुई है. कमरे में पहुंचने पर उसकी पत्नी बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी. इसके बाद उसने बिना देर किए सभी को अस्पताल पहुंचाया.
खेतों में छिड़काव के लिए लाए गए जहर पीकर की जान देने की कोशिश
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महिला ने खेतों में छिड़काव के लिए इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक ‘505’ कहीं से लाकर पहले खुद और फिर अपने तीनों बच्चों को पिला दिया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कीटनाशक कहां से और कैसे लाया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौरव पांडेय सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या की कोशिश का ही प्रतीत हो रहा है. माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया होगा. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इलाज के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से रसेन गांव में सन्नाटा पसरा है और हर आंख नम है.




.png)


.png)
.gif)








0 Comments