मकर संक्रांति उत्सव सह संगोष्ठी में गूंजा बक्सर के आध्यात्मिक गौरव को बचाने का संकल्प ..

कहा कि बक्सर भगवान वामन की जन्मस्थली होने के बावजूद अपेक्षित पहचान से वंचित है. इसे धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी सब था उसमें से एक और नीतीश

 






                                         





  • भगवान वामन पंचकोसी कॉरिडोर से रोजगार और विकास की संभावनाओं पर हुआ मंथन
  • वामन रथयात्रा को भव्य बनाने के लिए संपर्क अभियान चलाने का निर्णय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित एक निजी होटल में बुधवार को भगवान वामन चेतना मंच के तत्वाधान में मकर संक्रांति उत्सव सह संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में आध्यात्मिक नगरी बक्सर के संरक्षण, विकास और धार्मिक पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने को लेकर एक स्वर में आवाज उठी. संगोष्ठी की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने की, जबकि संचालन प्रमोद कुमार चौबे ने किया.

संगोष्ठी की भूमिका प्रकाश पांडेय ने विस्तार से रखी. उन्होंने कहा कि यदि बक्सर में भव्य भगवान वामन पंचकोसी कॉरिडोर का निर्माण होता है, तो इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और जिले का चहुंमुखी विकास संभव होगा. बैठक में मंच के विकास, विस्तार और भगवान वामन रथयात्रा को और अधिक भव्य स्वरूप देने पर गंभीर चर्चा हुई.

वक्ताओं ने कहा कि बक्सर भगवान वामन की जन्मस्थली होने के बावजूद अपेक्षित पहचान से वंचित है. इसे धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं. वामन द्वादशी के अवसर पर निकलने वाली भगवान वामन रथयात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए व्यापक संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने मंच के विकास और विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सदस्यों से सक्रिय सहभागिता की अपील की. इस अवसर पर प्रांतीय और शाहाबाद क्षेत्र के लिए नई टीम की घोषणा भी की गई. भगवान वामन से जुड़े संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया.

कार्यक्रम के दौरान भगवान वामन भोग दही-चूड़ा का प्रसाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया. साथ ही अतिथियों को भगवान वामन का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी, शाहपुर विधायक राकेश ओझा, पीताम्बर जी महाराज, कृष्णानंद शास्त्री, रणधीर ओझा, वर्षा पांडेय, आनंद पांडेय, चुनमुन चौबे, मींटू उपाध्याय, दयानंद उपाध्याय, सरोज तिवारी, अभिषेक ओझा, कमलाकर ओझा, सुरेश मिश्र, अखिलेश पांडेय, कामेश्वर पांडेय, डॉ. एसएन उपाध्याय, पियूष पांडेय, सोनू तिवारी, राकेश दुबे, मनोज दुबे, धनंजय मिश्र, चंदन उपाध्याय, मनमन पांडेय, गोपाल पांडेय, सुनील मिश्रा, ब्रजेश तिवारी, सतीश दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.







Post a Comment

0 Comments