रक्तदान से नववर्ष और मकर संक्रांति का पावन संदेश, सरेंजा में सजा महादान शिविर ..

बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है. 






                                         


  • डॉ धनपति राय हॉस्पिटल में माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर व ब्लड बक्सर के सहयोग से 22 रक्तवीरों ने किया जीवनदान
  • डॉक्टरों ने स्वयं रक्तदान कर दी प्रेरणा, बोले – हर शुभ अवसर बने रक्तदान का अवसर

बक्सर टप न्यूज, बक्सर : अंग्रेजी नववर्ष के शुभारंभ और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मानव सेवा की भावना को साकार करते हुए डॉ धनपति राय हॉस्पिटल, सरेंजा में बुधवार 14 जनवरी 2026 को महादान शिविर सह रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. यह आयोजन माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर द्वारा ब्लड बक्सर के सहयोग से सुबह 11.30 बजे से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लिया.

शिविर का उद्घाटन डॉ सीखा रॉय, डॉ अवनि रॉय और आशुतोष राय ने स्वयं रक्तदान कर किया. डॉक्टरों द्वारा आगे बढ़कर रक्तदान करने से उपस्थित लोगों में खासा उत्साह देखा गया. इस अवसर पर मनोरमा राय, डॉ सदा शिव राय, ब्लड बक्सर के नसीम नायक, आदिल खान, सुमित मानसिंका और प्रियेश भी मौजूद रहे. आयोजन स्थल पर रक्तदाताओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया.

इस महादान शिविर में 03 रक्तवीरांग्ना नाजिया परवीन समेत कुल 22 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में संगीता कुमारी, दीपक कुमार, मो बिस्मिलहा अंसारी, अभिषेक राय, संदीप राय, कैलाश उपाध्याय, सतीश कुमार श्रीवास्तव, शाश्वत यादव, आशुतोष राय, हर्ष कुमार, धनजी राय, प्रमोद कुमार, जेम्स्वाट मौर्या, राकेश सिंह और चुनमुन शामिल रहे. सभी रक्तदाताओं ने इसे समाज के प्रति अपना कर्तव्य बताया.

डॉ अवनि रॉय ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान से पहले और बाद में की जाने वाली निःशुल्क जांचें, जैसे रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन तथा एचआईवी, हेपेटाइटिस बी व सी और सिफिलिस की जांच, व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति को भी स्पष्ट करती हैं.

डॉ सीखा रॉय ने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रेखा बन सकता है. बढ़ती मांग को देखते हुए जरूरी है कि हर शुभ अवसर पर “नई सोच, नई परंपरा” के साथ रक्तदान को अपनाया जाए, ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी पूरी की जा सके.

ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंका ने जानकारी दी कि यह इस माह का दूसरा रक्तदान शिविर है और तीसरा शिविर 20 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक युवक-युवतियां 8804433322 पर कॉल कर पंजीकरण करा सकते हैं.

माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक के संतोष चौबे ने अस्पताल प्रबंधन, सभी रक्तवीरों व वीरांगनाओं तथा ब्लड बक्सर के प्रति आभार जताया. शिविर में डॉ धनपति राय हॉस्पिटल के सौजन्य से मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. आयोजन की सफलता में हॉस्पिटल के सभी स्टाफ और माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर का विशेष योगदान रहा.







Post a Comment

0 Comments