29 मई 2025 को स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह को नगर परिषद का प्रभार सौंपा गया था. इसके बाद 14 जून 2025 को डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बक्सर नगर परिषद का पदभार ग्रहण किया.
- कोर्ट के निर्देश पर ईओ पद पर फिर हुई वापसी, पार्षदों ने किया स्वागत
- सात माह में तीन अधिकारियों ने पांच बार किया पदभार ग्रहण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद बक्सर में प्रशासनिक उठापटक के बीच बुधवार को रित्विक कुमार ने एक बार फिर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. कोर्ट के निर्देश के आलोक में रित्विक कुमार ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर कर्मियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला. पदभार ग्रहण के दौरान नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे और उन्होंने गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर नवपदस्थापित ईओ का स्वागत किया. पूरे दिन नगर परिषद कार्यालय में पार्षदों के स्वागत का सिलसिला चलता रहा.
पदभार ग्रहण से पूर्व नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मियों की मौजूदगी में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं. इस दौरान नगर परिषद में सामान्य प्रशासनिक गतिविधियां भी प्रभावित रहीं. रित्विक कुमार की वापसी को लेकर नगर परिषद के भीतर चर्चा का माहौल बना रहा, क्योंकि बीते कुछ महीनों में यहां बार-बार अधिकारियों का स्थानांतरण और पुनः पदस्थापन हुआ है.
जानकारी के अनुसार पिछले सात माह के भीतर नगर परिषद बक्सर में तीन अधिकारियों द्वारा कुल पांच बार कार्यभार ग्रहण किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता के प्रमोशन के बाद 29 मई 2025 को स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह को नगर परिषद का प्रभार सौंपा गया था. इसके बाद 14 जून 2025 को डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बक्सर नगर परिषद का पदभार ग्रहण किया.
ट्रांसफर-पोस्टिंग के तहत रित्विक कुमार ने 16 अगस्त 2025 को पहली बार नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार संभाला था. हालांकि कोर्ट के निर्देश के बाद 5 सितंबर 2025 को मनीष कुमार ने पुनः पदभार ग्रहण कर लिया. अब 14 जनवरी 2026, बुधवार को रित्विक कुमार ने दूसरी बार नगर परिषद बक्सर का कार्यभार संभाल लिया है. लगातार बदलते प्रशासनिक नेतृत्व के कारण नगर परिषद की कार्यप्रणाली और विकास कार्यों पर भी असर पड़ने की चर्चा स्थानीय स्तर पर हो रही है.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments