पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनू सिंह की माता के निधन पर अरक गांव में शोकसभा, श्रद्धांजलि देने उमड़ी राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों की भीड़ ..

निधन की सूचना मिलते ही पैतृक गांव अरक सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. गांव में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है और वातावरण पूरी तरह गमगीन बना हुआ है.

 







                                         


  • 17 जनवरी को 65 वर्ष की आयु में हुआ लीलावती देवी का असामयिक निधन, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
  • राजनीतिक, सामाजिक व जनप्रतिनिधियों का लगातार आगमन, 31 जनवरी को होगा श्राद्धकर्म

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर जिले के चक्की जिला परिषद क्षेत्र के पूर्व सदस्य एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता सोनू सिंह की माता लीलावती देवी का बीते 17 जनवरी को 65 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही पैतृक गांव अरक सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. गांव में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है और वातावरण पूरी तरह गमगीन बना हुआ है.

दिवंगत लीलावती देवी के निधन पर राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां अरक गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा रही हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. इसी क्रम में वैशाली के पूर्व सांसद एवं लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता रामाकिशोर सिंह, ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एनडीए प्रत्याशी एवं लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता हुलास पांडेय, समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, राजपुर के पूर्व विधायक विश्वनाथ राम, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल सिंह, भाजपा नेता विजय मिश्रा, महुआर के मुखिया गुड्डू सिंह, एकरासी के मुखिया कमल सिंह सहित आरा, रोहतास, सिवान, हाजीपुर, पटना, औरंगाबाद व धनबाद सहित विभिन्न जिलों से सैकड़ों जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं.

प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अरक गांव पहुंचकर दिवंगत लीलावती देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं तथा परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. शोकसभा के दौरान उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की कामना की.

इस अवसर पर सोनू सिंह ने बताया कि उनकी माता का श्राद्धकर्म आगामी 31 जनवरी को संपन्न होगा. उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का यह स्नेह और सहयोग परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान कर रहा है.







Post a Comment

0 Comments