कुछ ही देर बाद अचानक खड़ी कार से धुआं उठने लगा. कुछ ही पलों में वाहन में आग की लपटें उठने लगीं और कार धू-धू कर जलने लगी. ऊंची लपटें देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
- शिवरात्रि पूजा के दौरान मंदिर के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर धू-धू कर जली
- पुलिस व स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट की आशंका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब मंदिर के समीप खड़ी एक श्रद्धालु की कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुसार बलिया जिले के नगवां गांव निवासी पंकज कुमार चौरसिया, पिता अजय चौरसिया, अपने परिवार के साथ शिवरात्रि के अवसर पर स्विफ्ट डिजायर कार से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे थे. पूजा-अर्चना से पहले उन्होंने अपनी कार मंदिर परिसर के पास खड़ी की और परिवार के साथ मंदिर में प्रवेश कर गए.
परिवार के मंदिर में जाने के कुछ ही देर बाद अचानक खड़ी कार से धुआं उठने लगा. कुछ ही पलों में वाहन में आग की लपटें उठने लगीं और कार धू-धू कर जलने लगी. ऊंची लपटें देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
घटना के बाद कुछ समय के लिए मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा. हालांकि किसी के हताहत न होने से लोगों ने राहत की सांस ली. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments