स्वर्गीय राज ऋषि राय के श्राद्धकर्म पर विभिन्न संगठनों ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ..

कहा कि आज उनकी पुण्य स्मृति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उनके न रहने से कांग्रेस परिवार और समाज को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना कठिन है.  






                                         


  • डॉ. मनोज पांडेय बोले—हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले जननेता थे राज ऋषि राय
  • पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी समेत कांग्रेसजन व समाजसेवी रहे उपस्थित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राज ऋषि राय के अंतिम श्राद्धकर्म एवं ब्रह्म भोज के अवसर पर विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेसजनों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने भाग लिया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता डॉ. मनोज पांडेय, अध्यक्ष, बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने की. अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय राज ऋषि राय केवल एक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं थे, बल्कि वे समाज के हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाले सच्चे जननेता थे. उन्होंने जीवन भर गरीब, गुरबा और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी और हमेशा उनके साथ खड़े रहे.

डॉ. पांडेय ने कहा कि आज उनकी पुण्य स्मृति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उनके न रहने से कांग्रेस परिवार और समाज को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना कठिन है. व्यक्तिगत रूप से उनके जीवन में स्वर्गीय राज ऋषि राय का सहयोग अमूल्य रहा, जिसकी कमी आज भी गहराई से महसूस की जा रही है.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी (मुन्ना तिवारी), कामेश्वर पांडेय, राम प्रसाद द्विवेदी, बजरंगी मिश्रा, धनजी पांडेय, राजा रमन पांडेय, नागेश दत्त पांडेय, रवि श्रीवास्तव, नीरज सिंह, जितेंद्र मिश्रा, बुलू पाठक सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन, गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे. सभी ने स्वर्गीय राज ऋषि राय के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.







Post a Comment

0 Comments