इस अवसर पर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन किया गया, वहीं शहीद परिवारों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई. समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और गणमान्य अतिथि शामिल हुए.
- एएसजी हॉस्पिटल के सहयोग से वीर नारियों का सम्मान, नेत्र स्वास्थ्य पर जागरूकता
- एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति प्रस्तुति और सामूहिक प्रीतिभोज बना आकर्षण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, जिला बक्सर के प्रांगण में 78वां भारतीय सेना दिवस गुरुवार को ऐतिहासिक उल्लास और गौरव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन किया गया, वहीं शहीद परिवारों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई. समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और गणमान्य अतिथि शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि सैनिकों का बलिदान देश की असली पूंजी है और समाज का दायित्व है कि वह सैनिक परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए सदैव आगे आए. समारोह में एएसजी हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया, जिसकी सभी ने सराहना की.
जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सेना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प दोहराने का दिन है. बक्सर की धरती पर पूर्व सैनिकों की एकजुटता और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग हमारे हौसले को और मजबूत करता है. कर्नल राणा प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है और समाज के हर वर्ग को सैनिकों के सम्मान के लिए आगे आना चाहिए. जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश चंद्र पांडे ने भरोसा दिलाया कि विभाग पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर है.
समारोह के दौरान वीर नारियों को भावपूर्ण तरीके से सम्मानित किया गया. सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया. एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह में जोश और गर्व का संचार किया.
कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रीतिभोज के साथ हुआ, जिसमें पूर्व सैनिकों, अतिथियों और नागरिकों ने एक साथ भोजन कर आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया.
कार्यक्रम में डुमरांव विधायक राहुल सिंह, रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश चंद्र पांडेय, आरा से पहुंचे कर्नल राणा प्रताप सिंह, बलिया से पहुंचे राजकुमार सिंह, गहमर से पहुंचे कैप्टन धनंजय सिंह, डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष मेजर हरिशंकर सिंह, बक्सर सदर अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर जितेंद्र प्रसाद सिंह के साथ ही राजबली सिंह, मिथिलेश सिंह, कैप्टन अश्विनी कुमार, सूबेदार आर एन उपाध्याय और आर एन सिंह मौजूद रहे.




.png)


.png)
.gif)









0 Comments