आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का नगर विकास एवं आवास विभाग की टीम ने लिया जायजा ..

निरीक्षण का उद्देश्य आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं, संचालन तथा वहां रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था. टीम का स्वागत नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक द्वारा किया गया.







                                         




  • DAY-NULM के तहत संचालित स्थायी आश्रय स्थलों का किया गया निरीक्षण
  • रैनबसेरा में आश्रयविहीनों की संख्या बढ़ाने पर दिया गया जोर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY-NULM के अंतर्गत संचालित स्थायी आश्रय स्थलों का नगर विकास एवं आवास विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं, संचालन तथा वहां रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था. टीम का स्वागत नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक द्वारा किया गया.

निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थलों में संधारित सभी पंजिकाओं का अवलोकन किया गया. साथ ही एरिया लेवल फेडरेशन की महिलाओं से आश्रय स्थल के उचित संचालन, स्वच्छता, सुरक्षा एवं आयजनक गतिविधियों को लेकर विस्तार से परिचर्चा की गई. महिलाओं ने संचालन से जुड़ी अनुभव साझा किए.

राज्य स्तरीय आश्रयस्थल अनुश्रवण समिति की सदस्य सिस्टर डोरोथी फर्णांडीज एवं परियोजना समन्वयक डॉ. हर्ष वर्द्धन ने पुलिस चौकी स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम सोहनी पट्टी बस स्टैंड, वार्ड नंबर 22 में निर्माणाधीन आश्रय स्थल पहुंची और निर्माण प्रगति का जायजा लिया.

आश्रय स्थल में रह रहे लोगों से बातचीत कर टीम ने वहां उपलब्ध सुविधाओं, भोजन, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सिस्टर डोरोथी फर्णांडीज ने रैनबसेरा में आश्रयविहीनों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

निरीक्षण के मौके पर सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, राजमणि गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक संतोष राय, कुमार अविनाश, CRP'S दीदी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं.







Post a Comment

0 Comments