मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बक्सर के अर्णब किशोर को रवीश कुमार सिंह की ओर से प्रदान किया गया. पूर्व पार्षद राम इकबाल सिंह ने कमेंटेटर और स्कोरर को क्रमशः 5000 रुपये तथा 10000 रुपये का पुरस्कार दिया.
- दूसरे सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर को हराया, अर्णब किशोर बने मैच के नायक
- अमरेंद्र–अंकित की जुझारू साझेदारी ने संकट से निकालकर दिलाई यादगार जीत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ऐतिहासिक किला मैदान में फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में फैज एकादश बक्सर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम को चार विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. रोमांच से भरपूर मुकाबले में बक्सर की टीम ने दबाव में बेहतरीन संयम दिखाया और जीत अपने नाम की.
मैच का रंगारंग उद्घाटन साइबर डीएसपी अविनाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्ले से गेंद हिट कर किया. इस अवसर पर सेठ छन्नू लाल, डॉक्टर श्रवण तिवारी, संजय राय, नियामतुल्लाह फरीदी, ओमजी यादव, दुर्गा वर्मा, फसीह आलम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
टॉस जीतकर बक्सर के कप्तान फरह अंसारी ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. टीम की ओर से आदित्य ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, जबकि आदर्श ने 26, अरविंद ने 22, मयंक कुमार ने 21 और अतुल प्रियंकर ने 12 रनों का योगदान किया. बक्सर की तरफ से अर्णब किशोर ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. फरह अंसारी और दीपक को दो-दो विकेट मिले, जबकि विकास पटेल ने एक विकेट प्राप्त किया. दो बल्लेबाज रन आउट हुए.
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैज एकादश बक्सर की टीम एक समय 89 रन पर छह विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई थी. इसके बाद सातवें विकेट के लिए अमरेंद्र तिवारी और अंकित सिंह ने 52 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. अमरेंद्र तिवारी ने नाबाद 34 रन और अंकित सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए. इनके अलावा कुंदन वर्मा ने 37, हृदयानंद ने 19 और अर्णव ने 11 रनों का योगदान दिया. मुजफ्फरपुर की ओर से आदर्श पाराशर और विक्की रंजन ने दो-दो विकेट, जबकि मयंक और शोभित ने एक-एक विकेट लिया.
फैज एकादश बक्सर ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बक्सर के अर्णब किशोर को रवीश कुमार सिंह की ओर से प्रदान किया गया. पूर्व पार्षद राम इकबाल सिंह ने कमेंटेटर और स्कोरर को क्रमशः 5000 रुपये तथा 10000 रुपये का पुरस्कार दिया. वहीं नियामतुल्लाह फरीदी और दुर्गा प्रसाद वर्मा को बेहतर खेल मैदान और पिच निर्माण के लिए चांदी के दस रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मैच में अंपायर की भूमिका राजेश कुमार यादव और संजीव तिवारी ने निभाई. ऑनलाइन स्कोरर अमन फरीदी रहे, जबकि ऑफलाइन स्कोरिंग रणधीर सिंह और नारायण ने की. कमेंट्री विक्की जयसवाल और अनुराग श्रीवास्तव ने की. आयोजन समिति के सदस्य इमरान फरीदी, मनीष पासवान, राकेश महतो, बबलू बाली, पप्पू चौबे, रोहित सिंह, हरे राम पासवान, दिनानाथ ठाकुर, वार्ड पार्षद, मीडिया कर्मी और हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे.
आयोजन समिति ने बताया कि स्वर्गीय फैज अहमद की पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ओमजी यादव, सैफ अंसारी सहित कई रक्तवीर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल पटना एकादश और फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा.




.png)


.png)
.gif)










0 Comments