व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए मुख्य दरवाजे पर तोड़फोड़ की और शीशे तोड़ दिए. हालात इतने बिगड़ गए कि गुस्साए लोग कर्मियों की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से हट गए.
- सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को रेफर करने में देरी से भड़का आक्रोश
- लचर व्यवस्था से नाराज लोगों ने संसाधनों को पहुंचाया नुकसान
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से शुक्रवार को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए मुख्य दरवाजे पर तोड़फोड़ की और शीशे तोड़ दिए. हालात इतने बिगड़ गए कि गुस्साए लोग कर्मियों की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से हट गए.
सूचना के अनुसार, हंगामे के दौरान अस्पताल के बाहर रखे स्ट्रेचर पलट दिए गए और अन्य संसाधनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों ने पास स्थित अनुमंडल कार्यालय में शरण लेकर खुद को सुरक्षित किया. यह घटना शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे की है. उस समय अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक श्रुति प्रकाश और इमरजेंसी के डॉक्टर लोकेश कुमार मौके पर मौजूद थे. उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
कृष्णाब्रह्म इलाके के थे घायल
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकियां गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इनमें से दो युवक करण दुबे और भोला दुबे, निवासी ढ़काइच, गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि तीसरे युवक को आंशिक चोटें आई थीं. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इसी दौरान घायलों के साथ आए परिजनों और अन्य लोगों ने एंबुलेंस की मांग की. अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था होने का आश्वासन दिया, लेकिन समय बीतने के साथ देरी होती देख लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने डीएसपी को सूचना दी, जिसके बाद 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक परिजन घायलों को लेकर अस्पताल से निकल चुके थे.
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)







0 Comments