इस चैंपियनशिप के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और बक्सर में खेल संस्कृति को नई मजबूती मिलेगी.

- 28 जनवरी से जिले के विभिन्न मैदानों में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले
- फुटबॉल के साथ प्रदर्शनी क्रिकेट मैच और पुरस्कार वितरण, खेल प्रेमियों के लिए विशेष आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर की ओर से 28 जनवरी से जिले में एक बड़े खेल आयोजन की शुरुआत होने जा रही है. भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे, संगठन निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले और बिहार में भाजपा क्रीड़ा मंच की स्थापना करने वाले कैलाशपति मिश्रा की स्मृति में कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और बक्सर में खेल संस्कृति को नई मजबूती मिलेगी.
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय 'विद्रोही' ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 जनवरी को डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत पुराना भोजपुर उच्च विद्यालय मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे होगा. उद्घाटन दिवस पर ही दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले अपराह्न 1 बजे से खेले जाएंगे. 29 जनवरी को नेनुआ संस्कृत विद्यालय मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे पहला सेमीफाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा. इसी दिन किला मैदान बक्सर में शेष क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी पूर्वाह्न 11 बजे से खेले जाएंगे.
30 जनवरी को किला मैदान में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. प्रतियोगिता का अंतिम दिन 31 जनवरी खेल प्रेमियों के लिए खास रहेगा. सुबह 10 बजे भाजपा क्रीड़ा मंच एकादश और शेष भाजपा एकादश के बीच दस ओवर का प्रदर्शनी क्रिकेट मैच होगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे जिला फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर 2 बजे से पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.
इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, श्रम मंत्री संजय सिंह टाइगर, मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, पूर्व विधायिका सह बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी, बक्सर 33 के निवर्तमान प्रत्याशी सह बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू सहित शाहाबाद क्षेत्र के सभी एनडीए विधायक, भाजपा के वरिष्ठ और कनिष्ठ नेता तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
आयोजकों के अनुसार यह चैंपियनशिप बक्सर में खेल के माहौल को नई पहचान देगी और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करेगी.



.png)


.png)
.gif)







0 Comments