बक्सर की सड़कों पर शोर मचाने वालों पर बड़ा एक्शन, एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई ..

नगर की सड़कों पर चलने वाले ठेला, सड़कों के किनारे लगे सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता सहित अन्य दुकानों पर अनियंत्रित और निर्बाध रूप से बजाए जा रहे छोटे लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 






                                         


  • नगर परिषद का विशेष अभियान, 44 छोटे लाउडस्पीकर जब्त
  • ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती, अब बिना अनुमति नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहरवासियों को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के आदेश पर नगर परिषद बक्सर द्वारा विशेष टीम का गठन कर व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर की सड़कों पर चलने वाले ठेला, सड़कों के किनारे लगे सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता सहित अन्य दुकानों पर अनियंत्रित और निर्बाध रूप से बजाए जा रहे छोटे लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान कुल 44 छोटे लाउडस्पीकर जब्त किए गए.

बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नगर परिषद क्षेत्र में छोटे दुकानदार भारी संख्या में लाउडस्पीकर का प्रयोग कर सामान की बिक्री कर रहे हैं. इससे न सिर्फ सड़कों के किनारे रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी, बल्कि राहगीरों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था. ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही थी.

प्रशासन की ओर से पहले दुकानदारों से लाउडस्पीकर के प्रयोग पर रोक लगाने का अनुरोध भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद नियमों की अनदेखी जारी रही. इसी बीच विगत 8 जनवरी 2026 को अनुमंडल कार्यालय बक्सर में आयोजित शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर ने बिहार कंट्रोल एंड यूज ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

इसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसके तहत यह अभियान चलाया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर को शोरमुक्त और शांत वातावरण मिल सके.







Post a Comment

0 Comments