वीडियो: भखवा गोलीकांड : पुलिस की देरी से जान जाने का आरोप, दबोचे गए चार आरोपी ..

घायल का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर तनाव की स्थिति पहले से बनी हुई थी और इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची. 

 






                                         


  • पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य स्वयं पहुंचे घटनास्थल, जमीन विवाद में हुई फायरिंग की जांच
  • घायल का दावा– पहले से दी थी सूचना, समय पर पुलिस आती तो बच सकती थी संजय चौबे की जान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और एक व्यक्ति की मौत के मामले में नया अपडेट सामने आया है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की और अब तक चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस घटना में घायल व्यक्ति ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. घायल का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर तनाव की स्थिति पहले से बनी हुई थी और इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची. घायल के अनुसार यदि पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो संजय चौबे की जान नहीं जाती. उसने यह भी आरोप लगाया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति पूर्व में भी उनके एक परिजन की हत्या के मामले में जेल जा चुका था और जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस के अनुसार बुधवार शाम भखवा गांव में फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और गोलीबारी में बदल गया. इस घटना में संजय चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, डुमरांव के एसडीपीओ पोलस्त कुमार व अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए गए हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. गठित टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में कन्हैया चौबे, गणेश चौबे, जागबली चौबे और वशिष्ठ चौबे शामिल हैं सभी भखवा के ही निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments