बताया कि सोसाइटी द्वारा यह सेवा बीते कई दिनों से लगातार की जा रही है और आगे भी ठंड के प्रभाव को देखते हुए कंबल वितरण सहित अन्य राहत कार्य जारी रहेंगे.
- नहर किनारे व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को मिली ठंड से राहत
- मोतियाबिंद पीड़ितों को चिन्हित कर नेत्र ऑपरेशन के लिए किया गया जागरूक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नए वर्ष के प्रथम दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर द्वारा मानवता की सेवा की एक सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया. ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नाथ बाबा क्षेत्र सहित बक्सर में नहर किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब और असहाय लोगों को कंबल प्रदान कर राहत पहुंचाई गई.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के उप चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्लड बैंक प्रभारी सचिन कुमार, स्कूटी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र सिंह तथा कार्यालय सहायक अवधेश मौजूद रहे और स्वयं कंबल वितरण किया.
कंबल वितरण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जा रहा यह कार्य वास्तव में मानवता की सच्ची सेवा है. ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाना प्रशासन और समाज दोनों की जिम्मेदारी है. इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर चलते रहने चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो.
वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि सोसाइटी द्वारा यह सेवा बीते कई दिनों से लगातार की जा रही है और आगे भी ठंड के प्रभाव को देखते हुए कंबल वितरण सहित अन्य राहत कार्य जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सदैव जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहती है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे.
कार्यक्रम के दौरान लोगों से यह अपील भी की गई कि वे अपने आसपास मोतियाबिंद से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित करें और उन्हें तकृतपुरा में चल रहे नेत्र ऑपरेशन शिविर तक पहुंचाने में सहयोग करें. समिति की ओर से नेत्र ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को आंखों का इलाज मिल सके.






.png)
.gif)









0 Comments