बताया कि इस योजना के तहत एक विद्यालय के छात्र दूसरे विद्यालय में जाकर शैक्षणिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेते हैं और अपने विचार साझा करते हैं.
- कुकुढ़ा स्थित प्लस टू नव ज्योति विद्यालय में कैथना उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों की सहभागिता
- खेल, वाद-विवाद, भाषण व पर्यावरण विषयक चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत कुकुढ़ा स्थित प्लस टू नव ज्योति विद्यालय में बिहार सरकार की ओर से संचालित ट्यूनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम के तहत कैथना उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता तथा ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अकादमिक के साथ-साथ सह-अकादमिक गतिविधियों से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना रहा.
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्लस टू शिक्षक संतोष कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक विद्यालय के छात्र दूसरे विद्यालय में जाकर शैक्षणिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेते हैं और अपने विचार साझा करते हैं. वहां से सीखकर वे अपने विद्यालय में उसे लागू करने का प्रयास करते हैं. इससे न केवल बच्चों की प्रतिभा निखरती है, बल्कि उनके बीच आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है.
विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की विद्यालय आने के प्रति रुचि बढ़ी है. उन्होंने जानकारी दी कि कैथना उच्च विद्यालय के कुल 50 विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इन विद्यार्थियों के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस प्रकार के कार्यक्रमों का नियमित आयोजन करती है तो इससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पदस्थापित कई शिक्षक मौके पर मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उपस्थित शिक्षकों में मो. मुश्ताक अहमद अंसारी विषय-उर्दू, दीपक कुमार विषय-शारीरिक शिक्षा, रविकान्त प्रसाद विषय-सामाजिक विज्ञान, पन्टु कुमार विषय-गणित, सरिता कुमारी, दिव्या चौधरी विषय-हिन्दी (पुस्तकालय अध्यक्ष), पवन कुमार राय विषय-सामाजिक विज्ञान, अजीत कुमार विषय-कम्प्यूटर साइंस, मनोरंजन कुमार तिवारी विषय-नृत्य, कु. अंजू आनंद विषय-संगीत (वादन), जन्मेजय कुमार विषय-अंग्रेजी, संतोष कुमार विषय-मनोविज्ञान, कंचन कुमारी विषय-गृहविज्ञान, शुभम कुमार सिंह विषय-इतिहास, हरेन्द्र कुमार विषय-हिन्दी, विनीत कुमार यादव विषय-गणित, अर्चना कुमारी विषय-जन्तु विज्ञान, नन्द लाल (आदेशपाल) तथा जीतेन्द्र कुमार सिंह (रात्रि प्रहरी) शामिल रहे.
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)








0 Comments