वीडियो : बड़ी मठिया में श्यामा दास महाराज का महंत पद पर मनोनयन, संत समागम का साक्षी बना बक्सर ..

बताया कि संत समाज और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में धार्मिक परंपराओं के अनुसार उत्तराधिकार की प्रक्रिया पूरी की गई. यह कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ होकर देर रात तक चला.







                                         



  • दिवंगत महंत चंद्रमा दास महाराज की इच्छा के अनुरूप सौंपा गया उत्तराधिकार
  • देशभर से पहुंचे संत–महंत, कंबल वितरण और समष्टि भंडारे का हुआ आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के श्री रामरेखा घाट स्थित बड़ी मठिया में दिवंगत महंत चंद्रमा दास महाराज की इच्छा के अनुरूप उनके शिष्य श्यामा दास महाराज को विधि-विधान से मठिया का नया महंत मनोनीत किया गया. बड़ी मठिया के प्रबंधक केदारनाथ सिंह ने बताया कि संत समाज और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में धार्मिक परंपराओं के अनुसार उत्तराधिकार की प्रक्रिया पूरी की गई. यह कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ होकर देर रात तक चला.

इस अवसर पर अयोध्या सहित विभिन्न स्थानों से संत और महंत बक्सर पहुंचे थे. कार्यक्रम में महंत सूरज दास महाराज सुमित्रा भवन अयोध्या रामनिवास मंदिर रामकोट अयोध्या, देवरिया के पवहारी पीठ के प्रतिनिधि रवीश दास जी महाराज, हनुमानगढ़ अयोध्या के अनिरुद्ध दास जी पहलवान, चरित्रवन श्रीनिवास मंदिर के महंत दामोदर रामानुज दास, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चरित्रवन के जगद्गुरु राजगोपालाचार्य स्वामी, अयोध्या धाम फतक्षशिला राम नाम आश्रम के रामानंद दास, नंदकुमार दास रामघाट अयोध्या, काशी मंदिर रामरेखा घाट पर स्थापित काशी मंदिर के महंत प्रभु दास, काशी मंदिर के राघवेंद्र दास, अवधूत दास, आकाशी मंदिर के भगवान दास, काशी मंदिर के भरत दास, ऋषभ दास, वृंदावन धाम के हरदेव मंदिर के नारायण दास, रामरेखा घाट स्थित छोटी मठिया के महंत अनुग्रह नारायण दास तथा गंगा धाम बक्सर के गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी विशेष रूप से मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकार को भी महत्व दिया गया. लगभग 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं उपस्थित संतों और अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात समष्टि भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

संत समाज और श्रद्धालुओं ने श्यामा दास महाराज को महंत बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में बड़ी मठिया की धार्मिक परंपराएं और सेवा कार्य आगे भी निरंतर चलते रहेंगे. 

वीडियो: 








Post a Comment

0 Comments