दोनों युवक देर रात अपने ही मोहल्ले के एक घर को निशाना बनाकर पिस्टल लहराते हुए घरवालों को धमका रहे थे. अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पीड़ित परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
- शिवपुरी मोहल्ले में रात के अंधेरे में उत्पात, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
- आर्म्स ऐक्ट में मामला दर्ज, मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के शिवपुरी मोहल्ले में बुधवार की रात शराब के नशे में पिस्टल लहराकर एक परिवार को आतंकित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवोदित रंगदार दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपितों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है, जिससे इलाके में फैल रही दहशत पर तत्काल रोक लगाई जा सकी.
गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवपुरी मोहल्ला निवासी गौतम कुमार, पिता नरसिंह सिंह तथा शुभम मिश्रा, पिता अशोक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक देर रात अपने ही मोहल्ले के एक घर को निशाना बनाकर पिस्टल लहराते हुए घरवालों को धमका रहे थे. अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पीड़ित परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही एक विशेष टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ और मेडिकल जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे.
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार नवोदित रंगदार युवकों के विरुद्ध विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त भी बढ़ा दी गई है.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments