मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. इन मांगों को लेकर मजदूरों ने काम पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे प्लांट का कामकाज प्रभावित हो गया.
![]() |
| साथी की मौत पर हंगामा करते श्रमिक |
- सुरक्षा में लापरवाही का आरोप, मुआवजा व नौकरी की मांग पर अड़े श्रमिक
- रात आठ बजे तक नहीं बनी सहमति, कामकाज ठप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा थर्मल पावर प्लांट में काम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. एलएंडटी के तहत पावर मैक कंपनी में कार्यरत 44 वर्षीय मजदूर राजकुमार की भारी पाइप के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी. राजकुमार बिहार के गयाजी जिले का रहने वाला था.
घटना के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया. मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. इन मांगों को लेकर मजदूरों ने काम पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे प्लांट का कामकाज प्रभावित हो गया.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शम्भू भगत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित श्रमिकों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि रात आठ बजे तक श्रमिकों को समझाया नहीं जा सका है और वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं, प्रबंधन और कंपनी के अधिकारियों से भी बातचीत की कोशिश जारी है, ताकि स्थिति को जल्द सामान्य किया जा सके.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments