आदेश में कहा गया है कि मौसम में अचानक परिवर्तन के कारण अत्यधिक ठंड की स्थिति बनी हुई है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
- डीएम साहिला के आदेश से बढ़ी पाबंदी की अवधि
- कक्षा 8 से ऊपर की पढ़ाई सीमित समय में जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है. जिला दण्डाधिकारी के आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर अब 13 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध रहेगा.
जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम में अचानक परिवर्तन के कारण अत्यधिक ठंड की स्थिति बनी हुई है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसी कारण भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत यह निर्णय लिया गया है. यह आदेश प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा.
आदेश के अनुसार कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सीमित समय में संचालित की जाएंगी. इन कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच किया जाएगा. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप समय सारिणी में आवश्यक बदलाव सुनिश्चित करें.
हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी.
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ों और अन्य आवश्यक सावधानियों का विशेष ध्यान रखें. मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी आवश्यक निर्णय लिया जा सकता है.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments