कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है. ऐसे रचनात्मक आयोजन युवाओं, विशेषकर छात्राओं की सोच को नई दिशा देते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
- स्वामी विवेकानंद मेहंदी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह में उमड़ा उत्साह
- वक्ताओं ने कहा - युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत, छात्राओं को मिला प्रतिभा दिखाने का मंच
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर नगर इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद मेहंदी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने आयोजन को खास बना दिया. समारोह की अध्यक्षता विराज सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी आदित्य गुप्ता ने संभाली. उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ अमृत राज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है. ऐसे रचनात्मक आयोजन युवाओं, विशेषकर छात्राओं की सोच को नई दिशा देते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया. रंग-बिरंगे और आकर्षक डिजाइनों के माध्यम से छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा.
जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित इस मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं की भागीदारी सराहनीय रही. ऐसे आयोजनों से रचनात्मकता, सांस्कृतिक मूल्यों और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूनम सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरित इस प्रतियोगिता में भाग लेना गर्व की बात है. इससे युवाओं को अपनी कला निखारने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.
कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर खेलो भारत सह संयोजक मनीष सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनंदन मिश्रा, राहुल कुमार, संजीत यादव, हिमांशु कश्यप, आदित्य सिंह, नंदन कुमार, शुभांकित पांडेय, निर्भय ओझा, नीतीश पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.




.png)


.png)
.gif)








0 Comments