अनुमंडल कार्यालय में शोक की लहर, कार्यालय परिचारी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा ..

अनुमंडल पदाधिकारी ने 22 दिसंबर 2025 को माननीय उच्च न्यायालय पटना में एक प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दायर करने के क्रम में श्री प्रसाद द्वारा किए गए कार्य और उनके समर्पण भाव को भी साझा किया. 






                                         




  • कर्तव्यनिष्ठ कर्मी को प्रशासन ने नम आंखों से किया याद
  • दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एक भावपूर्ण शोक सभा का आयोजन किया गया. यह शोक सभा अंचल कार्यालय, ब्रह्मपुर में पदस्थापित कार्यालय परिचारी मुनेश्वर प्रसाद के आकस्मिक निधन के उपरांत आयोजित की गई. शोक सभा में अनुमंडल कार्यालय एवं परिसर के सभी कर्मी उपस्थित रहे.

शोक सभा का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर के संयुक्त नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर दिवंगत कर्मी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित कर्मियों ने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत धारण किया.

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुनेश्वर प्रसाद एक अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित कर्मी थे. वे माननीय उच्च न्यायालय पटना में बक्सर जिला के सभी कार्यालयों से संबंधित न्यायिक कार्यों के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे. उन्होंने बताया कि श्री प्रसाद प्रत्येक कार्य को पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ संपादित करते थे.

अनुमंडल पदाधिकारी ने 22 दिसंबर 2025 को माननीय उच्च न्यायालय पटना में एक प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दायर करने के क्रम में श्री प्रसाद द्वारा किए गए कार्य और उनके समर्पण भाव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद की आकस्मिक मृत्यु से बक्सर जिला प्रशासन को अपूरणीय क्षति हुई है.

शोक सभा के अंत में उपस्थित सभी कर्मियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.







Post a Comment

0 Comments