सेवा अभियान बक्सर के किला मैदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच चलाया गया, जहां ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिलता है.
- देर रात जरूरतमंदों के बीच पहुंचे रक्तवीर, मानवता की पेश की मिसाल
- 13 जनवरी 2026 के रक्तदान शिविर को लेकर भी चलाया गया जागरूकता अभियान
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नए वर्ष की शुरुआत सेवा और मानवता के संकल्प के साथ करते हुए ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग, ब्लड बक्सर ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए ब्लड बक्सर के रक्तवीर रात करीब 11 बजे शहर की सड़कों पर उतरे और बेसहारा, गरीब तथा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को कंबल देकर ठंड से राहत पहुंचाई.
यह सेवा अभियान बक्सर के किला मैदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच चलाया गया, जहां ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिलता है. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत साफ झलक रही थी. जरूरतमंदों ने ब्लड बक्सर के इस मानवीय प्रयास के लिए आभार जताते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल उनके लिए बड़ी राहत है.
इस अवसर पर भाजपा नेता सुमित मानसिंहका ने कहा कि ब्लड बक्सर हमेशा मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. चाहे रक्तदान हो या सामाजिक सरोकार, संगठन की सक्रियता समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं.
कंबल वितरण कार्यक्रम में ब्लड बक्सर के रक्तवीर प्रभात कुमार, प्रभा रंजन, कुमार गौरव, नसीम नायक, रविशंकर शर्मा, आदिल खान, सैफ अंसारी और प्रियेश की सक्रिय सहभागिता रही. सभी रक्तवीरों ने स्वयं उपस्थित रहकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
रक्तवीरों ने बताया कि यह सेवा कार्य पिछले कई दिनों से लगातार जारी है और ठंड को देखते हुए आगे भी वस्त्र व कंबल वितरण का अभियान चलता रहेगा. ब्लड बक्सर का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से पीड़ित न रहे. इसके साथ ही 13 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया. रक्तवीरों ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके.




.png)


.png)
.gif)








0 Comments