निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर सशक्त कार्यक्रम समितियों का शीघ्र गठन सुनिश्चित करें. ये समितियां पार्टी के कार्यक्रमों, आंदोलनों, जनसंवाद और जनसमस्याओं को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगी.
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेतागण |
- कांग्रेस संगठन को बूथ तक मजबूत करने का संकल्प, बक्सर में जिला कांग्रेस की अहम बैठक
- प्रखंड व पंचायत स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर, निष्क्रियता अब स्वीकार्य नहीं
- किसानों को धान का उचित मूल्य दिलाने को लेकर डीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सशक्त, अनुशासित और जनसंघर्ष से जोड़ने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की. इस बैठक में संगठन को प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर व्यापक चर्चा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए.
बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मृणाल अनामय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, सक्रिय कार्यकर्ता तथा बक्सर, चौसा, ब्रह्मपुर, इटाढ़ी, राजपुर, सिमरी, नवानगर, केसठ और चक्की प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस संगठन की वास्तविक मजबूती जिला या प्रदेश स्तर से नहीं, बल्कि प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर से तय होती है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रखंड कांग्रेस अध्यक्षों की भूमिका अब पहले से कहीं अधिक जवाबदेह होगी और केवल पद तक सीमित रहना स्वीकार्य नहीं होगा. प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष को संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय नेतृत्व देना होगा.
डॉ. पांडेय ने बताया कि सभी प्रखंड कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर सशक्त कार्यक्रम समितियों का शीघ्र गठन सुनिश्चित करें. ये समितियां पार्टी के कार्यक्रमों, आंदोलनों, जनसंवाद और जनसमस्याओं को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि संगठन में निष्क्रियता, अनियमितता और उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि जिला एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन संगठन को और धारदार बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे आने का अवसर मिल सके. डॉ. पांडेय ने किसानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि धान का उचित मूल्य नहीं मिलना गंभीर मुद्दा है और इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग प्रभावी ढंग से रखेगी.
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी प्रखंडों का सघन दौरा कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें संगठन की स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और पंचायत स्तरीय समितियों की कार्यप्रणाली का आकलन किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रदेश पर्यवेक्षक मृणाल अनामय का जिला कांग्रेस कार्यालय में अंगवस्त्र और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर सतत सक्रियता जरूरी है. साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि कांग्रेस केवल चुनावी पार्टी नहीं है और प्रत्याशी व दावेदारों को पूरे पांच वर्षों तक संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहना होगा.
बैठक में संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार दुबे, राजा रमन पांडेय, अजय ओझा, कमल पाठक, निर्मला देवी, वीरेंद्र राम, पिंकी खातून, नजमा बेगम, शबनम बेगम, रूनी बेगम, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, कृष्णकांत दुबे, राजू रंजन वर्मा, रविंद्र राय सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments