क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम पर हंगामा कर रही भाजपा जिलाध्यक्षा समेत 100 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..

पीपरपांती रोड में पहुंचे तो वहां देखा कि, फरीदिया मेडिकल हॉल के सामने वार्ड नंबर 13 के निवासी नियामतुल्लाह फरीदी तथा वार्ड नंबर 14 के निवासी चितरंजन साह उर्फ मीना साह 60-70 लोगों के साथ खड़े हैं. यह सरासर सोशल डिस्टेंससिंग तथा लॉक डाउन का उल्लंघन था. 
हंगामा करते लोग(फ़ाइल इमेज)

- अंचलाधिकारी के बयान पर नगर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
- क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने का किया जा रहा था विरोध

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जाने का विरोध भाजपा नेताओं समेत कई लोगों को महंगा पड़ गया. प्रशासन ने भाजपा के जिलाध्यक्ष माधुरी कुमार समेत तकरीबन 100 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के बयान पर विधि-व्यवस्था संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नगर थाने में दिए गए अपने आवेदन में अंचलाधिकारी ने बताया है कि, कोरोना संक्रमण काल में किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर वह विधि-व्यवस्था की निगरानी हेतु 25 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे निकले थे. उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद था. सुबह तकरीबन 7:00 बजे जब वह पीपरपांती रोड में पहुंचे तो वहां देखा कि, फरीदिया मेडिकल हॉल के सामने वार्ड नंबर 13 के निवासी नियामतुल्लाह फरीदी तथा वार्ड नंबर 14 के निवासी चितरंजन साह उर्फ मीना साह 60-70 लोगों के साथ खड़े हैं. यह सरासर सोशल डिस्टेंससिंग तथा लॉक डाउन का उल्लंघन था. 

इसी तरह दिन में तकरीबन 11:00 बजे हंगामे की सूचना मिलने पर वह चरित्रवन स्थित बागीचा उत्साह हाल के समीप पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि, भाजपा जिलाध्यक्षा माधुरी कुंवर, हिमांशु चतुर्वेदी सहित करीब 60 लोग वहां एकत्रित हैं. यह सभी लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने का विरोध कर रहे थे तथा सभी सोशल डिस्टेंस इन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका को देखते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

उधर, इस संदर्भ में तंज कसते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव ने कहा है कि, कोरोना का यह संकटकाल राजनीति करने के का नहीं बल्कि आगे बढ़कर लोगों की मदद करने का है. उन्होंने कहा कि, उनके नेता तेजस्वी यादव ने बहुत पहले ही रिहायशी इलाके में बना अपना मकान क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दिया. ऐसे में बक्सर में इसको लेकर नेताओं के द्वारा हंगामा करना कतई उचित नहीं है. आज के समय में सभी को कोरोनावायरस से एक साथ मिलकर लड़ना होगा. 

समाजवादी पार्टी के नेता अश्विनी कुमार वर्मा ने बताया कि, क्वॉरेंटाइन सेंटर में वैसे लोगों को रखा जाता है जिनमें कोरोना संक्रमण की आशंका होती है. हालांकि, जैसे हैं संक्रमण की पुष्टि होती है उन्हें वहां से हटाकर अस्पताल में भेज दिया जाता है. ऐसे में किसी तरह का भ्रम फैलाना उचित नहीं है तथा ऐसे संवेदनहीन लोगों को पार्टी से निकाल बाहर करना चाहिए.














Post a Comment

0 Comments