के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नया भोजपुर के रहने वाली एक साठ वर्षीय महिला तथा एक 6 वर्षीय बच्ची में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. बताया जा रहा है कि, अब इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.
- नया भोजपुर से मिले हैं कोरोना पॉजिटिव 2 मरीज
- स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के नया भोजपुर में दो और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने की बात सामने आई है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नया भोजपुर के रहने वाली एक साठ वर्षीय महिला तथा एक 6 वर्षीय बच्ची में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. बताया जा रहा है कि, अब इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.
इसके पूर्व एक खबर यह भी आई है कि, नया भोजपुर के ही रहने वाले तथा पूर्व में भेजे गए आसनसोल से लौटे 2 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके पहले इन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी हालांकि, अभी चार टेस्ट और होने बाकी है जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि, उन्होंने कोरोना की जंग जीत ली है अथवा नहीं. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
0 Comments