बताया कि, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 57 आईपीसी एवं धारा 188 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत अगर इन होटल तथा विवाह स्थलों के प्रबंधक इन्हें सौंपने में आनाकानी करते हैं तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
- जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर लिया गया फैसला
- लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया फैसला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विभिन्न राज्यों तथा विदेश से लौटे लोगों की स्क्रीनिंग कराने के पश्चात उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाने के लिए बक्सर में जहां कई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, सेंटर में रखे जाने वाले लोगों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश के बाद आठ अन्य भवनों को भी अधिग्रहित कर लिया गया है.
इन होटलों व भवनों में होटल आकर्षक हेरिटेज, नालबंद टोली में अवस्थित होटल जगत विहार, मुनीम चौक के समीप राजेंद्र लॉज, तुलसी लॉज, अंबेडकर चौक के समीप अवस्थित श्याम वाटिका, चरित्रवन के बगीचा उत्सव मैरिज हॉल, पीपरपांती रोड के सिटी सेंटर एवं माखन भोग के बगल में अवस्थित इंदौर हाउस को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है.
जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 57 आईपीसी एवं धारा 188 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत अगर इन होटल तथा विवाह स्थलों के प्रबंधक इन्हें सौंपने में आनाकानी करते हैं तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments