गलत पास लेकर यात्रा कर रहे स्कार्पियो सवार 6 लोग हिरासत में ..

कागजात एवं वाहन का पास मांगा गया तो उसने जो पास दिखाया वह पास वाहन में बैठे किसी भी व्यक्ति के नाम से नहीं था. बताया गया कि, वह पास किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर था. जिसका प्रयोग इस स्कॉर्पियो के संचालन में किया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल वाहन को ज़ब्त कर लिया. 
जब्त वाहन

- छपरा से वाराणसी जा रहे थे लोग, जाँच के दौरान आए पकड़ में
- जब्त हुई वाहन, लोगों का कराया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन की अवधि में बगैर साथ के आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित है. ऐसे में कई लोग जहां विभिन्न आवश्यक कार्यों के लिए पास बनवा कर आवागमन कर रहे हैं. वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं जो नियमों की अवहेलना करते हुए गलत ढंग से वाहनों का संचालन एवं आवागमन का कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे.

ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब छपरा से एक परिवार को लेकर वाराणसी जा रही एक स्कॉर्पियो कार (यूपी 65 सी जेड 5121) पकड़ में आई. वाहन में कुल 6 लोग बैठे हुए थे जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त एक छोटी बच्ची भी उनके साथ स्कॉर्पियो में बैठी हुई है.
वाहन चालक से पूछताछ करते थानाध्यक्ष रंजीत कुमार

वाहन जांच के दौरान जब वाहन चालक से गाड़ी के कागजात एवं वाहन का पास मांगा गया तो उसने जो पास दिखाया वह पास वाहन में बैठे किसी भी व्यक्ति के नाम से नहीं था. बताया गया कि, वह पास किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर था. जिसका प्रयोग इस स्कॉर्पियो के संचालन में किया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल वाहन को ज़ब्त कर लिया. मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, वाहन को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. वहीं, वाहन में बैठे लोगों की स्वास्थ्य जांच कराकर चिकित्सकों के निर्देश पर उन्हें रवाना करने अथवा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दाखिल कराने के संदर्भ में विचार किया जाएगा.













Post a Comment

0 Comments