मामले की पुष्टि होते ही दोनों पॉजिटिव मरीजों को पटना भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इन दोनों से पूछताछ कर इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गयी है तथा उसके आधार पर इनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
- नया भोजपुर में अब तक मिले चार कोरोना संक्रमित
- नया भोजपुर के वार्ड संख्या 14 तथा 17 के तीन किलोमीटर के रेडियस का इलाका सील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर में मिले कोरोना संक्रमण के दोनों ने मामलों में एक महिला तथा एक पुरुष हैं. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र जहां 28 वर्ष है वहीं पुरुष की उम्र 30 वर्ष बताई है. वह पूर्व में मिले 67 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति के बेटी दामाद हैं. अब इन दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को तलाशा जा रहा है जिन्हें क्वॉरेंटाइन करते हुए उनके स्वाब को भी जाँच के लिए पटना भेजा जाएगा. वहीं, दो नए मरीज मिलने के बाद नया भोजपुर इलाके के तीन किलोमीटर रेडियस के इलाके को सील किया जा चुका है.
सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि पूर्व में 68 व्यक्तियों के स्वाब के नमूने जाँच के लिए भेजे गए थे जिनमें इन दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. मामले की पुष्टि होते ही दोनों पॉजिटिव मरीजों को पटना भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इन दोनों से पूछताछ कर इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गयी है तथा उसके आधार पर इनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
बता दें कि, बक्सर में कोरोना संक्रमण के सभी मामले डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर के ही हैं. पूर्व में जो 2 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाए गए थे उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर ज्ञात हुआ कि, वे आसनसोल से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर 30 मार्च को बक्सर पहुंचे थे तथा उन्होंने खुद को आइसोलेट ना करते हुए लोगों से मिलना जुलना जारी रखा. इसी बीच तबीयत खराब होने पर 13 अप्रैल को उनके नमूने लेकर पटना जांच के लिए भेजे गए थे तथा उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. जिसके बाद 16 अप्रैल को उनके जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई थी। संक्रमण की पुष्टि के बाद उनके 19 नज़दीकियों की सूची बनाकर उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया था तथा उनके नमूने भी जांच के लिए पटना भेजे गए थे. बताया जा रहा है कि कुल 68 लोगों के स्वाब के नमूने पटना भेजे गए थे, जिनमें इन दो लोगों को छोड़कर अन्य 57 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है वहीं अन्य की 9 रिपोर्ट अभी अप्राप्त है.
0 Comments