नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा, एवं कांव नदी पुल पर निगरानी की जा रही है. सिमरी प्रखंड के केशोपुर गंगौली बांध (रामदास राय के डेरा), नियाज़ीपुर, राजापुर घाट, ब्रह्मपुर के पीपा पुल, नैनीज़ोर तथा महाराजगंज बॉर्डर, चक्की के महाजी टोला आदि जगहों पर विशेष निगरानी की जा रही है.
- प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने दी जानकारी
- नदी, पुल के साथ सभी मार्गों पर है नज़र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि, जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. गाजीपुर, बलिया आदि के सीमावर्ती 16 पंचायतों को बांस-बल्लों से पूरी तरह से सील किया गया है. इसके अतिरिक्त मुखिया एवं पंचायत सदस्यों से बैठक करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से सीमाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.
सीमावर्ती जिले तथा राज्य की सीमाओं को सील किए जाने के साथ ही राजपुर प्रखंड में बसहीं पुल, दिनारा-धनसोई पथ, कौवा खोंच पुल, खीरी-मुखरांव पुल समेत छह पंचायतों को सील किया गया है. चौसा में डिहरी, जलीलपुर, रामपुर, सिकरौल, बनारपुर और चौसा की सीमाओं को सील कर गहन निगरानी की जा रही है. नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा, एवं कांव नदी पुल पर निगरानी की जा रही है. सिमरी प्रखंड के केशोपुर गंगौली बांध (रामदास राय के डेरा), नियाज़ीपुर, राजापुर घाट, ब्रह्मपुर के पीपा पुल, नैनीज़ोर तथा महाराजगंज बॉर्डर, चक्की के महाजी टोला आदि जगहों पर विशेष निगरानी की जा रही है.
0 Comments