कोरोना कहर: डुमरांव अनुमंडल अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाएं अगले आदेश तक बंद ..

पिछले 13 अप्रैल को अस्पताल में एक महिला का प्रसव कराया गया था. दुर्भाग्यवश, महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि, नवजात को कोरोना का संक्रमण नहीं है. इस घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सक समेत नौ स्वास्थ्य कर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है तथा उनके स्वाब का नमूना जांच के लिए भेजा गया है. 

- जिला स्वास्थ्य समिति का  फैसला, अगले आदेश तक सदर अस्पताल से मिलेंगी सेवाएं
- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा अनुमंडल अस्पताल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल की सारी स्वास्थ्य सेवाओं को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं बक्सर सदर अस्पताल से प्रदान की जाएंगी. साथ ही अनुमंडल अस्पताल को प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने एवं अस्पताल में किसी भी प्रकार की गतिविधि को रोकना सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रहरी तैनात रहने के निर्देश भी दिए गए हैं.

दरअसल, पिछले 13 अप्रैल को अस्पताल में एक महिला का प्रसव कराया गया था. दुर्भाग्यवश, महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि, नवजात को कोरोना का संक्रमण नहीं है. इस घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सक समेत नौ स्वास्थ्य कर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है तथा उनके स्वाब का नमूना जांच के लिए भेजा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि, अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिहाज से इस तरह का एहतियाती कदम उठाया गया है. इस बाबत जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रेषित अपने पत्र में सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा ने बताया कि, अनुमंडल अस्पताल बंद रहने की सूरत में प्रसव आदि के मामलों को बक्सर सदर अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा.













Post a Comment

0 Comments