कोरोना वायरस के आसन्न संक्रमण और आम जनता पर आए कठिन समय के मद्देनजर आज बक्सर की कई सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर राहत कार्य कर रही हैं.
- रजनीकांत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम
- भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी ने बक्सर नगर में लोगों के बीच पहुंचाई राहत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के आसन्न संक्रमण और आम जनता पर आए कठिन समय के मद्देनजर आज बक्सर की कई सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर राहत कार्य कर रही हैं. इस संकट काल मे हितन पड़री स्थित सामाजिक संस्था रजनीकांत फॉउंडेशन ने भी अपने स्तर पर कई पंचायतों में राशन वितरण का जिम्मा उठाया है. अपने 'कोविड 19 राहत वितरण, अभियान के आज रजनीकांत फॉउंडेशन ने खुटहा पंचायत में 30 तथा उमरपुर पंचायत में कई जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया.
संस्था के सचिव सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि- "ऐसे लोग जिन्हें इस आपदा काल मे मदद की जरूरत है, उनके लिए हम सभी का परम कर्तव्य है कि अगर हम सक्षम हैं तो यथासंभव मदद अवश्य करें. वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को ध्यान में रख कर हमारी संस्था और संस्था का प्रत्येक सदस्य आज मदद के कार्य मे जुटा हुआ है."
वहीं, विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ये संकट का समय है और हम सभी को इस बीमारी से निबटने के लिए एक दूसरे का साथ देना होगा. इस आपदा के समय हम सभी अपने गाँव, समाज और शहर के साथ खड़े हैं और आवश्यकता पड़ने पर राहत कार्यों में और भी बढ़ोतरी की जाएगी. हम सभी मिल कर ही इस बीमारी से लड़ सकते हैं.
उन्होंने बताया कि, राहत सामग्री पाने वाले लोगों में मुख्यतः वे लोग शामिल रहे जिनके पास राशन कार्ड की उपलब्धता नही है. ऐसे लोगों की एक सूची पूर्व में ही संस्था की टीम द्वारा लव कुमार सिंह के नेतृत्व में घर घर जाकर सर्वेक्षण करते हुए द्वारा बना ली गयी थी. इस सूची को बनाने में बक्सर प्रशासन द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश व मदद उपलब्ध कराई गई थी.
राशन वितरण के दौरान सभी लाभुकों को एक दूसरे से दो मीटर की दूरी पर चिन्हित घेरे में खड़ा किया गया और उसके बाद राशन वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ. मौके पर रजनीकांत फॉउंडेशन के सचिव सतीश चंद्र त्रिपाठी, डी सी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के डॉ. हनुमान अग्रवाल, गूँज के राज्य संयोजक शिवजी चतुर्वेदी, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, अमन कांत सिंह (गोलू), लव कुमार सिंह, विशाल सिंह (शुभम), रणधीर सिंह, चंदन सिंह, सूरज सिंह, अंकित आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
प्रधानमंत्री के अपील एवं स्थानीय सांसद व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी के नेतृत्व में मुसाफिर गंज वैसे 23 गरीब परिवारों को अनाज वितरण किया गया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. पशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि माननीय सांसद महोदय का कहना है कि, इस विकट समय राष्ट्र में चारों तरफ से आवागमन से बिल्कुल बंद है ऐसे समय में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र दूत बनकर राष्ट्र की जनता के सेवक हेतु कृत संकल्पित हैं. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा नगर महामंत्री विनय उपाध्याय आदि उपस्थित रहे.
0 Comments