केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ऑनलाइन बैठक में कोरोना से लड़ाई पर हुई चर्चा ..

उन्होंने कहा कि, विकट परिस्थिति में ही मानवता की असली पहचान होती है.  एकता एवं अखंडता तथा अनुशासन का परिचय देते हुए कोरोना के विरुद्ध जंग में विजय हासिल करने में हम सभी को अहम भूमिका अदा करनी है.

- गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा स्वच्छता की लड़ाई में जुड़े कार्यकर्ताओं ने की बात.
- कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी भूमिका पर भी हुई चर्चा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ऑनलाइन समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई. जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक भरत पाठक, बिहार के प्रांत संयोजक सुधांशु भूषण समेत गंगोत्री से गंगा सागर तक में काम करने वाले गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर देश भर में चल रहे कार्यो पर चर्चा की तथा कोरोना महामारी में मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की.

इस दौरान जूम एप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोग जुड़े. सुबह 10.30 सुबह से 1.15 दोपहर तक  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक  आयोजित हुआ. गंगा किनारे के जिलों से कोरोना वायरस के हालात पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहन चर्चा की गई . इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बक्सर से छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी जिला संयोजक गंगा विचार मंच, बक्सर  (प्रकल्प, नमामि गंगे, जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार) प्रतिनधि के रूप में चर्चा में  सम्मिलित हुए और केंद्रीय मंत्री को बक्सर की स्थिति से अवगत कराया.  

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तमाम लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के  स्थिति से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया.  केंद्रीय मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सेवा कार्य में जुटे रहने का निर्देश सभी लोगों को दिए.  उन्होंने कहा कि, विकट परिस्थिति में ही मानवता की असली पहचान होती है.  एकता एवं अखंडता तथा अनुशासन का परिचय देते हुए कोरोना के विरुद्ध जंग में विजय हासिल करने में हम सभी को अहम भूमिका अदा करनी है.













Post a Comment

0 Comments