सदर प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में क्रमशः प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा एवं अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य कर्मी भी अपना कार्य करते नजर आए. इक्का-दुक्का लोग किसी आवश्यक कार्य अवश्य पहुंचे थे.
प्रखंड कार्यालय में मौजूद बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा |
- राशन वितरण से लेकर कोरोना की स्क्रीनिंग तक के हो रहे कार्य
- पहले दिन नज़र आए इक्का-दुक्का लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल में सोमवार से विभिन्न कार्यालयों के खुलने के पश्चात अपेक्षाकृत लोगों की बहुत कम भीड़ देखी गई. सुबह तकरीबन 11 बजे कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय में पदाधिकारी एवं कर्मचारी तो दिखे लेकिन अपने कार्यों को लेकर पहुंचने वाले लोगों की संख्या न के बराबर थी. सदर प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में क्रमशः प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा एवं अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य कर्मी भी अपना कार्य करते नजर आए. इक्का-दुक्का लोग किसी आवश्यक कार्य अवश्य पहुंचे थे. इसके अतिरिक्त केवल आपदा इत्यादि के कार्यों का संपादन होता रहा.
अंचल कार्यालय में कार्य करते कर्मी |
पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के द्वारा राशन वितरण आदि की जांच की जा रही है इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जांच आदि की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है.
यही हाल समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी रहा. पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालयों में भी अधिकारियों व कर्मियों की अपेक्षा संवेदक आदि की भीड़ काफी कम रही.
अंचल कार्यालय में कार्य करते सीओ |
इन सब के उलट सदर अनुमंडल कार्यालय में काफी संख्या में कर्मी युद्ध स्तर पर राशन कार्ड के आवेदनों की जांच तथा राशन कार्ड बनाने के कार्य में लगे हुए थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि, अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पुराने राशन कार्ड के आवेदनों को निकालकर एवं उनकी त्रुटियों को दूर करते हुए नए राशन कार्ड निर्गत किए जा रहे हैं. इसी दौरान आधार सीडिंग भी की जा रही है. ताकि लोगों के खातों में सहायता राशि भेजी जा सके.
राशन कार्ड के फॉर्म जांचते अनुमंडल कर्मी |
0 Comments