हर घर नल योजना के कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया
जाना है. जिसके लिए स्थानीय मजदूरों से ही कार्य कराना है. बाहर से मजदूर नहीं बुलाए जाने हैं तथा जो मजदूर कार्य करेंगे वह मास्क तथा गमछा लगाकर ही कार्य करेंगे. साथ ही उनके हाथ वगैरह धोने की व्यवस्था कार्य स्थल की जाएगी.
- ग्रामीण इलाकों में भवन निर्माण होगा, शहरी इलाकों में
- रोस्टर वाइज़ खुलेंगी मोटर मैकेनिक व पार्ट्स की दुकानें
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिहाज से कुछ छूटे दी गई हैं. इसका मतलब यह नहीं कि, लॉक डाउन खत्म हो गया है. ग्रामीण इलाकों में भवन निर्माण के साथ ही मनरेगा, पीएचईडी, बाढ़ नियंत्रण आदि विभागों के कार्य शुरू होंगे. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई का ध्यान आवश्यक रूप से रखना होगा. ये बातें जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
डीएम ने बताया कि, लॉक डाउन को लेकर स्थिति यथावत रहेगी. ग्रामीण इलाकों में भवन निर्माण सामग्री की दुकानों के अतिरिक्त नगर में मोटर मैकेनिक व मोटर पार्ट्स की दुकानों को रोस्टर वाइज खोला जाएगा. जिसके लिए सूची बनाई जा रही है. इसके अतिरिक्त शहरी इलाके के बाहर तकरीबन 10 किलोमीटर दूर के ढाबों को खोले जाने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, इसके लिए पहले जिलाधिकारी के स्तर से अनुमति प्राप्त करनी होगी, जिसके लिए मिले आवेदनों को अनुमंडल पदाधिकारी के अनुशंसा के बाद स्वीकृत कर अनुमति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि, लॉक के दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं.
बाहर से जिले में आए चार हज़ार मजदूरों का बनेगा जॉब कार्ड, स्किल के अनुसार मिलेगा कार्य
जिलाधिकारी ने बताया कि, जिले में अब तक कुल 4 हज़ार मजदूर बाहर से आए हैं. उनका जॉब कार्ड बनवा कर उन्हें मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिया जाना है. जिसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उनसे कहा गया है कि मजदूरों के स्किल के हिसाब से उन्हें काम दिया जाए. मसलन यदि कोई पेंटर है तो उसे पेंटिंग तथा बढ़ई को फर्नीचर निर्माण जैसे कार्य दिया जाए. डीएम ने बताया कि, हर घर नल योजना के कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाना है. जिसके लिए स्थानीय मजदूरों से ही कार्य कराना है. बाहर से मजदूर नहीं बुलाए जाने हैं तथा जो मजदूर कार्य करेंगे वह मास्क तथा गमछा लगाकर ही कार्य करेंगे. साथ ही उनके हाथ वगैरह धोने की व्यवस्था कार्य स्थल की जाएगी.
वीडियो:
0 Comments