कोरोना अपडेट: 356 संदिग्धों में 319 की मिली रिपोर्ट, 37 अप्राप्त, अब तक 4072 हुए होम क्वॉरेंटाइन ..

अब तक कुल 4072 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनके 14 एवं 28 दिन पूरे हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त जिले में 84 अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि, चार संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद बनाए गए कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं है.

- प्रेस वार्ता के दौरान डीएम अमन समीर ने पत्रकारों को दी जानकारी
- बताया, कंटेनमेंट जोन में नहीं है किसी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने बताया कि, जिले में अब तक कुल 356 लोगों के स्वाब के नमूने लेकर जांच के लिए पटना भेजे गए हैं. जिनमें से कुल 319 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. अकेले सोमवार को ही कुल 61 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिनमें चार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के अतिरिक्त अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. हालांकि, अभी भी 37 रिपोर्ट अप्राप्त है. इसके अतिरिक्त अब तक कुल 4072 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनके 14 एवं 28 दिन पूरे हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त जिले में 84 अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि, चार संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद बनाए गए कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं है.













Post a Comment

0 Comments